Get App

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दो बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में ‘तारक मेहता’ का नाम हो चुका है दर्ज, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का पॉपुलर और लॉन्ग लास्टिक शो है। शो को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो का नाम दो बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में क्यों दर्ज किया गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 10:12 AM
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दो बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में ‘तारक मेहता’ का नाम हो चुका है दर्ज, वजह जान हो जाएंगे हैरान
दो बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में ‘तारक मेहता’ का नाम हो चुका है दर्ज

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का सबसे लॉन्ग लास्टिक कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में एक हिस्ट्री क्रिएट की है। दरअसल शो ने अपने 17 सालों का सफर पूरा कर लिया है, जिसके बाद सेट पर इसका जोरदार जश्न रखा गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी का सबसे लंबा चलने वाले शो का नाम दो बार बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हो चुका है। इसके पीछे क्या है वजह, चलिए बताते हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने कुछ दिन पहले ही अपने 17 सालों का सफर पूरा कर लिया है। ऐसे में शो के सेट पर 4,500 एपिसोड पूरे होने के बार पार्टी की गई थी। शो के डायरेक्टर असित मोदी ने इस खास मौके पर अपने शो की पूरी टीम के साथ बड़ा सा केक काटा था। इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि ये सफलता पूरी टीम और उन लोगों की जो शुरुआत से हमारे साथ काम कर रहे हैं। मैं सबका दिल से धन्यवाद करता हूं, क्योंकि उन्हीं की वजह से हम आज यहां तक पहुंचे हैं.."

बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि ‘तारक मेहता’ का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 2 बार दर्ज किया जा चुका है। पहली बार शो का नाम साल 2021 में इसने सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय सिटकॉम के रूप में गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया था। इसके बाद जब शो ने 2 जुलाई, 2022 को अपने 3,500 एपिसोड पूरे करने के बाद इसका नाम गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज किया गया था। बता दें कि दिलीप जोशी स्टारर इस शो का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है।

‘तारक मेहता’ शो की गोकुलधाम सोसाइटी में एक नए परिवार यानि बिंजोला फैमिली का हाल में ही स्वागत किया है। इस फैमिली को भी दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और खूब प्यार दे रहे हैं। बता दें कि शो में इस वक्त गणेश उत्सव का ट्रैक चल रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें