Get App

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का इस बार काफी अलग होगा नजारा, मैच से पहले आई ये बड़ी खबर

इस साल टूर्नामेंट का मेजबान भारत है, लेकिन अब तक बीसीसीआई का कोई वरिष्ठ अधिकारी दुबई नहीं पहुंचा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक टेंशन के कारण एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट कर दिया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 10:52 PM
Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का इस बार काफी अलग होगा नजारा, मैच से पहले आई ये बड़ी खबर
इस बार बीसीसीआई का रवैया पहले से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है

भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आई है। वहीं इस मुकाबले से पहले इस मैच को लेकर काफी विवाद हो रहा है। दुबई में रविवार 14 सितंबर को मैच खेला तो जाएगा, लेकिन बीसीसीआई ने इस बार मैच से दूरी बना ली है। इसी वजह से उनके इस कदम को लोग "इन्विंसिबल बॉयकॉट" कह रहे हैं।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल टूर्नामेंट का मेजबान भारत है, लेकिन अब तक बीसीसीआई का कोई वरिष्ठ अधिकारी दुबई नहीं पहुंचा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक टेंशन के कारण एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने मुकाबलों को संयुक्त अरब अमीरात शिफ्ट कर दिया।

बीसीसीआई की ओर से नहीं हुआ कोई शामिल

बीसीसीआई अधिकारियों का दुबई न जाना जनता की इमोशन के अनुरूप माना जा रहा है। हाल ही में देशभर में कई प्रशंसक समूहों ने मैच के बहिष्कार की मुहिम चलाई और बोर्ड से इस मैच को सिम्बोलिक सपोर्ट न देने की मांग की। हालांकि, एसीसी प्रतिनिधि के तौर पर अनुभवी प्रशासक राजीव शुक्ला की आ सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और आईसीसी अध्यक्ष जय शाह के इसमें शामिल होने की संभावना नहीं जताई जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें