Get App

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ, अर्बन कंपनी समेत 11 की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPO: 15 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में पांच नए IPO खुलेंगे और 11 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। इसमें Euro Pratik, VMS TMT और तीन SME ऑफर शामिल हैं। अर्बन कंपनी की भी इसी हफ्ते लिस्टिंग होगी। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 13, 2025 पर 11:05 PM
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 5 आईपीओ, अर्बन कंपनी समेत 11 की होगी लिस्टिंग
Euro Pratik Sales का IPO 16 सितंबर से 18 सितंबर तक खुलेगा।

Upcoming IPO: 15 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में निवेशकों के लिए कुल पांच नए IPO खुलेंगे। इनमें दो मेनबोर्ड IPO – Euro Pratik और VMS TMT शामिल हैं। वहीं, तीन SME ऑफर TechD Cybersecurity, Sampat Aluminium और JD Cables भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसके अलावा, 11 कंपनियों की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते बाजार में होगी।

अगले हफ्ते होने वाली लिस्टिंग्स

शेयर बाजार में अगले हफ्ते 11 कंपनियां लिस्ट होंगी। इनमें अर्बन कंपनी का IPO भी शामिल है, जिसे निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

  • 15 सितंबर को Vashishtha Luxury Fashion की स्टॉक मार्केट में एंट्री होगी।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें