Upcoming IPO: 15 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में निवेशकों के लिए कुल पांच नए IPO खुलेंगे। इनमें दो मेनबोर्ड IPO – Euro Pratik और VMS TMT शामिल हैं। वहीं, तीन SME ऑफर TechD Cybersecurity, Sampat Aluminium और JD Cables भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। इसके अलावा, 11 कंपनियों की लिस्टिंग भी इसी हफ्ते बाजार में होगी।