Saiyaara फिल्म रिलीज होने के बाद से अनीत पड्डा का नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं रह गया है। अनीत इस फिल्म में मेन लीड रोल में थीं और फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया। इतना पसंद किया जा रहा है कि वो नेशनल क्रश बन गईं। मोहित सूरी की फिल्म ‘सैय्यारा’में अपनी एक्टिंग को लेकर अनीत सुर्खियों में हैं। अमृतसर, पंजाब की रहने वाली इस एक्ट्रेस ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई की है। अगर आप अब तक इस सच से अंजान थे, तो चलिए आपको बताते हैं कि 22 साल की अनीत किस कॉलेज की स्टूडेंट थीं और किस सब्जेक्ट में उन्होंने पढ़ाई की है।