Get App

Saiyaara Box Office Day 1: अहान-अनीत की डेब्यू फिल्म ने मचाया धमाल, पहले ही दिन की छप्पर फाड़ कमाई

मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, 'सैयारा' ने लगभग 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग करते हुए साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में जगह बना ली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 7:54 AM
Saiyaara Box Office Day 1: अहान-अनीत की डेब्यू फिल्म ने मचाया धमाल, पहले ही दिन की छप्पर फाड़ कमाई
नए कलाकारों की इस रोमांटिक फिल्म ने बड़े सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है

Saiyaara Box Office Day 1: मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। ये फिल्म आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन की कमाई में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Sacnilk के रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सैयारा' ने लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई के साथ साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। वीकेंड पर इसकी कमाई और ज्यादा बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' ने रिलीज के पहले ही दिन लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको चौंका दिया है। नए कलाकारों की इस रोमांटिक फिल्म ने बड़े सितारों की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन लगभग 10.7 करोड़ और अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' ने छुट्टियों में रिलीज होकर भी पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में 'सैयारा' की ओपनिंग वाकई हैरान करने वाली है।

कितनी रही शो की ऑक्यूपेंसी

'सैयारा' को देशभर में अच्छे रिस्पॉन्स के साथ रिलीज किया गया, जहां इसे कुल 3,523 शोज में दिखाया गया। अकेले मुंबई में 649 और दिल्ली-एनसीआर में 804 शो लगे। शुक्रवार को 'सैयारा' की हिंदी 2डी स्क्रीन पर औसतन 44.33% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। सुबह के शो में 35.51% दर्शक पहुंचे, दोपहर के समय यह बढ़कर 46.62% हो गई और शाम के शो में ऑक्यूपेंसी और बेहतर होकर 50.85% तक पहुंच गई। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि दिन चढ़ने के साथ फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

उम्मीद से काफी ज्यादा कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें