Saiyaara Box Office Day 1: मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। ये फिल्म आज 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के बाद से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन की कमाई में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।