यंग व्यूवर्स को ये म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा खूब पसंद आ रही है। फिल्म ने 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं यह फिल्म 2025 की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।
5वें दिन भी सैयारा का क्रेज कम नहीं होता दिख रहा है। सिनेमाघरों में शोज फुल जा रहा हैं। वहीं फिल्म लगातार अच्छी कमाई करती जा रही है। मोहित सूरी की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘सैयारा’ ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 26 करोड़ और तीसरे दिन 35.75 करोड़ रुपये का कलेक्श किया था।
वहीं फिल्म ने चौथे दिन 24 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं पांचवें दिन सैयारा ने 25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 5 दिनों में कुछ मिलाकर 132 करोड़ की कमाई कर ली है।
उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द 150 करोड़ के पार पहुंच जाएगी। ‘सैयारा’ बमफाड़ कमाई करते हुए हर दिन इतिहास रच रही है।
रिलीज के पांचवें दिन भी ‘सैयारा’ ने 132 करोड़ से ज्यादा कमाई करते हुए सलमान खान की सिकंदर को भी पीछे छोड़ दिया है।
अपने पहले हफ़्ते के एंड तक सैयारा आसानी से लगभग 150 करोड़ रुपये से ज़्यादा बिजनेस कर लेगी। अभी कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने का भी इसे फायदा मिल रहा है।