Get App

सिनेमा लवर्स के लिए खास होगा सितंबर के महीना, 'कूली' से लेकर 'सैयारा' तक रिलीज हो रही ये फिल्में

OTT Release: सितंबर में ओटीटी पर कई बड़ी और हिट फिल्में रिलीज होने वाली है, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' के अलावा रजनीकांत की कुली फिल्म भी इसी महीने ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 4:09 PM
सिनेमा लवर्स के लिए खास होगा सितंबर के महीना, 'कूली' से लेकर 'सैयारा' तक रिलीज हो रही ये फिल्में
इस लिस्ट में कई बड़े स्टार की फिल्में भी शामिल है

सितंबर के महीने में ओटीटी पर कई हिट फिल्में रिलीज होने वाली है। फैंस बेसब्री से इस फिल्मों के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। सितंबर के महीने में ओटीटी पर कई बड़ी और चर्चित फिल्में रिलीज होने वाली है। अगर आपने अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए है तो अब आप इसे घर बैठे आराम से देख सकते हैं। सैयारा के अलावा भी कई हिट फिल्में सिंतबर के महीने में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आइए जानें इस महीने आने वाली पांच बड़ी फिल्मों के बारे में। इस लिस्ट में कई बड़े स्टार की फिल्में भी शामिल है।

सैयारा

मोहित सूरी के डायरेक्शन और यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में बड़ी हिट रही और 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

आंखों की गुस्ताखियां

सब समाचार

+ और भी पढ़ें