Get App

GST कट का असर, 95,500 रुपये तक सस्ती हुईं सेडान कारें, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा

क्या आप अभी भी बाजार में एक किफायती सेडान की तलाश में हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि केंद्र सराकर के द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती के बाद से बाजार में बिकने वाली सेडान गाड़ियां 95,500 रुपये तक सस्ती हो गई हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 2:04 PM
GST कट का असर, 95,500 रुपये तक सस्ती हुईं सेडान कारें, ग्राहकों को मिलेगा बड़ा फायदा
95,500 रुपये तक सस्ती हुईं सेडान कारें, जीएसटी कटौती से ग्राहकों को बड़ा फायदा

क्या आप अभी भी बाजार में एक किफायती सेडान की तलाश में हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि केंद्र सराकर के द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती के बाद से बाजार में बिकने वाली सेडान गाड़ियां 95,500 रुपये तक सस्ती हो गई हैं। बता दें कि भारत में बिकने वाली मास-मार्केट सेडान में Maruti Suzuki Dzire,  Honda Amaze, Hyundai Aura, Tata Tigor, Volkswagen Virtus, Skoda Slavia, Honda City और Hyundai Verna शामिल हैं।

GST में सुधार के बाद, Dzire,  Honda Amaze, Hyundai Aura और Tata Tigor, जैसे मॉडल 18% के स्लैब में आ गए हैं। पहले इन पर कुल 29% से 31% (28% जीएसटी और 1% से 3% क्षतिपूर्ति उपकर) का कर लगता था।

Volkswagen Virtus, Skoda Slavia, Honda City और Hyundai Verna जैसे बड़े मॉडल अब नए 40% के स्लैब में हैं। पहले, इन पर कुल कर 43% से 45% (28% जीएसटी और 15% से 17% क्षतिपूर्ति उपकर) लगता था। ध्यान देने वाली बात यह है कि GST 2.0 व्यवस्था में ऑटोमोबाइल्स पर कोई भी क्षतिपूर्ति उपकर लागू नहीं है।

हालांकि, कार निर्माता कंपनियों ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में कीमतों में कटौती की घोषणा पहले ही कर दी हैं, लेकिन नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, जब नया जीएसटी दर लागू होगा। खास बात यह भी है कि यह दिन नवरात्रि महोत्सव के पहले दिन के साथ मेल खाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें