Get App

Too Much with Kajol and Twinkle: 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के प्रीमियर एपिसोड में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, सलमान खान-आमिर करते दिखेंगे मस्ती

Too Much with Kajol and Twinkle: ओरिजिनल टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' जल्द ही स्ट्रीम होने वाला है। यह ट्रेलर दर्शकों को उनके पसंदीदा स्टार्स के बारे में खूब सारी जानकारी देने वाला है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 2:05 PM
Too Much with Kajol and Twinkle: 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के प्रीमियर एपिसोड में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, सलमान खान-आमिर करते दिखेंगे मस्ती
'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के प्रीमियर एपिसोड में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का

Too Much with Kajol and Twinkle: प्राइम वीडियो का नया अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल इस हफ्ते धमाकेदार तरीके से प्रीमियर होने वाला है, जिसमें पहले एपिसोड के खास मेहमान और कोई नहीं बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स सलमान खान और आमिर खान होने वाले हैं।

अपने फैंस को हर चीज़ का पूरा मज़ा देते हुए, उनके पसंदीदा खाने के साथ खास ब्रेकफास्ट, सीधे-साधे बातचीत और हँसी-मज़ाक वाले गेम के साथ सलमान और आमिर पहले एपिसोड में जान डालते हैं और पूरे सीज़न के लिए मज़ेदार माहौल बनाते हैं।

चाहे वह उनके पहले साथ किए गए फिल्म के अनुभवों को याद करना हो, एक ही स्कूल में पढ़ाई की बातें हों, या उनकी लंबी दोस्ती की कहानियां, उनकी जबरदस्त दोस्ती और मज़ेदार बातचीत दर्शकों को उनके पसंदीदा सितारों की असली झलक दिखाएगी। इस तरह से शो में काजोल और ट्विंकल हर मेहमान का असली अंदाज सामने लाएंगी। प्राइम वीडियो का नया टॉक शो, जिसे काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट कर रही हैं, 25 सितंबर को शो का प्रीमियर होगा। नया एपिसोड हर गुरुवार रिलीज किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें