Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच, सलामन ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। 'दबंग' अभिनेता ने कहा, 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है। बस यही है।' उन्होंने कहा कि कभी-कभी इतने लोगों को साथ लेके चलना पड़ता है। बस वही प्रॉब्लम हो जाती है। सलमान खान से जब पत्रकारों से पूछा कि उन्हें जो जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, क्या उनसे उन्हें डर नहीं लगता? इस पर बॉलीवुड स्टार ने कहा कि भगवान, अल्लाह, सब उन पर है।