71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की हुई घोषणा, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, जानें किसने किस कैटेगरी में मारी बाजी

इस साल शाहरुख खान को जवान के लिए और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे' ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया। आइए जानते हैं कौन सी फिल्म को मिला कौन सा अवॉर्ड

अपडेटेड Aug 01, 2025 पर 7:56 PM
Story continues below Advertisement
71st National Film Awards: आइए जानते हैं किसे मिला कौन सा अवॉर्ड

National Film Awards 2025: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान आज 1 अगस्त 2025 को हो गया है। नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह में भारतीय सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का सीधा प्रसारण आज शाम 6 बजे डीडी न्यूज और उसके यूट्यूब चैनल पर किया गया। पुरस्कार समारोह को बाद में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां विजेताओं को रेड कार्पेट पर सम्मानित किया जाएगा।

शाहरुख- विक्रांत को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

इस साल 332 फीचर फिल्मों और 115 नॉन-फीचर फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था। बता दें ये सभी फिल्में साल 2023 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच रिलीज हुई थीं। इस साल शाहरुख खान को 'जवान' के लिए और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। आइए जानते हैं कौन सी फिल्म को मिला कौन सा अवॉर्ड


देखें पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)

बेस्ट एक्टर : शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)

बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट फीचर फिल्म: 12वीं फेल

स्पेशल मेंशन: एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्चर) एम आर राजाकृष्णनन

बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल

बेस्ट कोरियोग्राफी: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)

बेस्ट डॉयलॉग राइटर: सिर्फ एक बंदा काफी है

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: द केरल स्टोरी

बेस्ट डायरेक्टर: सुदीप्तो सेन (द केरल स्टोरी)

बेस्ट एक्शन डायरेक्शन फिल्म: हनु-मान (तेलुगु)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन हिंदी: एनिमल- हर्षवर्धन रामेश्वर

बेस्ट मेकअप हिंदी फिल्म: सैम बहादुर (श्रीकांत देसाई)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन: वाथी(तमिल)- जी वी प्रकाश कुमार

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर: सैम बहादुर- दिव्या गंभीर-सचिन लावलेकर, निधी गंभीर

बेस्ट साउंड डिजाइनर: एनिमल (सचिन सुधाकरन, हरिहरण मुरलीधरण)

बेस्ट लिरिक्स: बलगम (तेलुगु)

बेस्ट तेलुगु फिल्म: भगवंत केसरी

बेस्ट तमिल फिल्म: पार्किंग

बेस्ट पंजाबी फिल्म: गोद्दे गोद्दे चा

बेस्ट ओडिया फिल्म: पुष्करा

बेस्ट मराठी: श्यामची आई

बेस्ट कनाडा फिल्म: कंदिलू

बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर: शिल्पा रॉव

बेस्ट स्क्रीन प्ले: बेबी (तेलुगु फिल्म)

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: पीवीएन एस रोहित (तेलुगु)

बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट:

1- गांधी तथा चेतु- सुक्रीति वेनी बंद्रेदी

2- जिप्सी- कबीर खंडारे

3- नाल : त्रिशा तोसार, श्रीनीवासपोकाले, भार्गव जगपत

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कई फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म , 'कथल' को बेस्ट हिंदी फिल्म, 'उल्लाझुक्कू' को बेस्ट मलयालम फिल्म, 'पार्किंग' को बेस्ट तमिल फिल्म और 'भगवंत केसरी' को बेस्ट तेलुगु फिल्म का खिताब मिला।

71st National Film Awards 2023: बॉलीवुड के किंग ने हासिल किया सबसे बड़ा खिताब, शाहरूख खान को मिला बेस्ट एक्टर का पुरस्कार

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 01, 2025 7:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।