71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की हुई घोषणा, शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर, जानें किसने किस कैटेगरी में मारी बाजी
इस साल शाहरुख खान को जवान के लिए और विक्रांत मैसी को 12वीं फेल संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे' ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया। आइए जानते हैं कौन सी फिल्म को मिला कौन सा अवॉर्ड
71st National Film Awards: आइए जानते हैं किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
National Film Awards 2025: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स के नाम का ऐलान आज 1 अगस्त 2025 को हो गया है। नई दिल्ली में आयोजित इस समारोह में भारतीय सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का सीधा प्रसारण आज शाम 6 बजे डीडी न्यूज और उसके यूट्यूब चैनल पर किया गया। पुरस्कार समारोह को बाद में नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जहां विजेताओं को रेड कार्पेट पर सम्मानित किया जाएगा।
शाहरुख- विक्रांत को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
इस साल 332 फीचर फिल्मों और 115 नॉन-फीचर फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था। बता दें ये सभी फिल्में साल 2023 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच रिलीज हुई थीं। इस साल शाहरुख खान को 'जवान' के लिए और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। आइए जानते हैं कौन सी फिल्म को मिला कौन सा अवॉर्ड
देखें पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
बेस्ट एक्टर : शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट फीचर फिल्म: 12वीं फेल
स्पेशल मेंशन: एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्चर) एम आर राजाकृष्णनन
बेस्ट हिंदी फिल्म: कटहल
बेस्ट कोरियोग्राफी: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कई फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म , 'कथल' को बेस्ट हिंदी फिल्म, 'उल्लाझुक्कू' को बेस्ट मलयालम फिल्म, 'पार्किंग' को बेस्ट तमिल फिल्म और 'भगवंत केसरी' को बेस्ट तेलुगु फिल्म का खिताब मिला।