Cocktail 2: दिल्ली के प्रदूषण में स्टार्स नहीं कर पा रहे फिल्म की शूटिंग, शेड्यूल में किया गया बदलाव

Cocktail 2: शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन की तिकड़ी फिल्म कॉकटेल 2 (Cocktail 2) की शूटिंग के लिए जल्द ही दिल्ली आने वाले थे। लेकिन अब दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मेकर्स ने इसके शेड्यूल में बदलाव किया है।

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली के प्रदूषण में स्टार्स नहीं कर पा रहे फिल्म की शूटिंग

Cocktail 2: दीवाली के बाद से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है। बढ़ते प्रदूषण के चलते हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली और दिल्ली वालों की हालत खराब है। बढ़ते एक्यूआई की वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खबर है कि सिनेमा जगत पर भी दिल्ली के खराब प्रदूषण का असर पड़ता दिख रहा है। शाहिद कपूर, रश्मिका मंदाना और कृति सेनन की तिकड़ी फिल्म कॉकटेल 2 की शूटिंग को भी सफर करना पड़ रहा है।

एक्टर शाहिद कपूर, अभिनेत्री कृति सेनन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग मूवी कॉकटेल 2 की शूटिंग दिल्ली-एनसीआर में होने वाली है। लेकिन अब पॉल्यूशन के चलते मेकर्स ने इसके शूटिंग शेड्यूल में बदलाव कर दिया है है। हवा को शुद्ध रखने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

हाल ही में यूरोप से शूटिंग कर स्वदेश लौटी फिल्म कॉकटेल 2 की टीम अब अपनी आगे की शूटिंग में सावधानी से करती दिखेगी। दरअसल, फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली के कुछ नामी हिस्सों में होनी है। दिल्ली में फिलहाल हवा में प्रदूषण का स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में वहां शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म की टीम हर छोटी बाती का ख्याल रखेगी।

यह 2012 में रिलीज हुई फिल्म कॉकटेल की फ्रेंचाइजी की ये दूसरी फिल्म है। ऑरिजनल फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण व डायना पेंटी लीड रोल में नजर आई थीं। वहीं कॉकटेल 2 में शाहिद कपूर के साथ कृति सैनन व रश्मिका मंदाना अहम किरदारों में हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले फिल्म की टीम की योजना करीब एक महीने के शेड्यूल में दिल्ली में शूटिंग की थी। हालांकि, अब टीम ने यह समय कम कर दिया है। अब टीम 11 नवंबर से 20 नवंबर तक साउथ दिल्ली व उसके आस पास में शूटिंग करने वाली है। ऐसे में प्रोडक्शन टीम कलाकारों की सुरक्षा के लिए वैनिटी वैन में एयर प्यूरिफायर से लेकर सभी को मास्क लगाने समेत कई चीजों के इंतजाम किए गए हैं।


कॉकटेल 2 की शूटिंग लगभग आधी हो चुकी है। दिल्ली की शूटिंग के बाद इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि अगले साल इस मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। मालूम हो कि रश्मिका मंदाना पहली बार शाहिद कपूर के साथ पर्दे पर दिखाई देंगी, जबकि कृति सेनन तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।