बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की अगली फिल्मों का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। साल 2023 में रिलीज हुई डंकी के बाद से शाहरुख बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनकी वापसी को लेकर चर्चाएं लगातार बनी हुई हैं। एक्टर की अपकमिंग फिल्मों पठान 2 और किंग को लेकर इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक खूब चर्चा हो रही है। शाहरुख खान हर बार अपने अलग अंदाज और दमदार किरदारों से दर्शकों को सरप्राइज देते हैं, यही वजह है कि उनकी हर नई फिल्म अपने आप में एक इवेंट बन जाती है। खासकर किंग को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट कहीं ज्यादा नजर आ रही है।
फिल्म से जुड़ी छोटी-छोटी अपडेट्स भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। अब दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर शाहरुख खान कब और किस अंदाज में अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर बड़ा ऐलान करेंगे।
क्या जल्द होगी किंग की अनाउंसमेंट?
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान फिल्म किंग की आधिकारिक अनाउंसमेंट की तैयारी में जुट गए हैं। हाल ही में उन्हें डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद से अटकलें तेज हो गई हैं कि वह किसी खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
न्यू ईयर पर मिल सकता है सरप्राइज
वायरल वीडियो में शाहरुख व्हाइट टी-शर्ट, कार्गो पैंट और शेड्स में नजर आ रहे हैं। हालांकि यह साफ नहीं है कि वह क्या रिकॉर्ड कर रहे थे, लेकिन टाइमिंग देखकर फैंस को उम्मीद है कि न्यू ईयर पर किंग को लेकर बड़ा अपडेट मिल सकता है।
डायरेक्टर की पोस्ट ने बढ़ाया रोमांच
शाहरुख के स्टूडियो विजिट से एक दिन पहले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ताज पहने शेर की तस्वीर शेयर की थी, जिसे फैंस किंग से जोड़कर देख रहे हैं।
किंग में दिखेगा शाहरुख का धांसू अवतार
फिल्म किंग में शाहरुख खान सॉल्ट एंड पेपर लुक में दमदार एक्शन करते नजर आएंगे। उनके साथ दीपिका पादुकोण, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े सितारे भी फिल्म में दिखाई देंगे। शाहरुख एक बार फिर अपने एक्शन अवतार से दर्शकों को इंप्रेस करने वाले हैं।