टीवी के हॉटस्ट हंक शालीन भनोट एक बार फिर शादी के मूड में दिख रहे हैं। 'रोडीज' से करियर शुरू कर 'बिग बॉस 16' तक का सफर तय करने वाले इस एक्टर ने 2009 में दलजीत कौर से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों का रिश्ता टूट गया। दलजीत ने दूसरी शादी कर ली, वहीं शालीन सिंगल ही खुश नजर आते रहे। लेकिन अब खबरें गरम हैं कि 2026 में शालीन दोबारा दूल्हा बन सकते है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में शालीन ने खुद शादी की अफवाहों पर खुलकर बात की। बोले, "फैमिली बहुत प्रेशर डाल रही है। सब कहते हैं- 2026 में शादी कर लो भाई। मैं भी सोचता हूं, सही लड़की मिले तो क्यों नहीं?" शालीन ने हंसते हुए ये भी जोड़ा कि उम्र हो गई है, अब सेटल होने का टाइम आ गया। फैंस को याद आ गया बिग बॉस 16 का वो रोमांस, जब शालीन और टीना दत्ता की जोड़ी ने घरवालों को दीवाना बना दिया था। कैमरा के आगे किस, झगड़े और प्यार भरी बातें। वो केमिस्ट्री आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है।
शालीन इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। फिटनेस फ्रीक शालीन का सिक्स पैक अब भी कमाल का है। 2026 में अगर शादी हुई तो टीवी इंडस्ट्री का सबसे हैंडसम दूल्हा तैयार।