'सही लड़की मिले तो...', 2026 में दूल्हा बनने को तैयार शालीन भनोट? एक्टर ने खोला दिल का राज

Shalin Bhanot: शालीन भनोट 2026 में दूसरी शादी की प्लानिंग में हैं। हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यू में शादी के बारे में बात करते हुए कई बातों का खुलासा किया है।

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
जल्दी ही दूल्हा बनने वाले हैं शालीव भनोट!

टीवी के हॉटस्ट हंक शालीन भनोट एक बार फिर शादी के मूड में दिख रहे हैं। 'रोडीज' से करियर शुरू कर 'बिग बॉस 16' तक का सफर तय करने वाले इस एक्टर ने 2009 में दलजीत कौर से शादी की थी, लेकिन 2015 में दोनों का रिश्ता टूट गया। दलजीत ने दूसरी शादी कर ली, वहीं शालीन सिंगल ही खुश नजर आते रहे। लेकिन अब खबरें गरम हैं कि 2026 में शालीन दोबारा दूल्हा बन सकते है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में शालीन ने खुद शादी की अफवाहों पर खुलकर बात की। बोले, "फैमिली बहुत प्रेशर डाल रही है। सब कहते हैं- 2026 में शादी कर लो भाई। मैं भी सोचता हूं, सही लड़की मिले तो क्यों नहीं?" शालीन ने हंसते हुए ये भी जोड़ा कि उम्र हो गई है, अब सेटल होने का टाइम आ गया। फैंस को याद आ गया बिग बॉस 16 का वो रोमांस, जब शालीन और टीना दत्ता की जोड़ी ने घरवालों को दीवाना बना दिया था। कैमरा के आगे किस, झगड़े और प्यार भरी बातें। वो केमिस्ट्री आज भी फैंस के दिलों में जिंदा है।

शालीन ने टीना का नाम लिए बिना ही इशारा कर दिया। कहा, "बिग बॉस में जो कनेक्शन बना था, वो स्पेशल था। लेकिन बाहर आकर रियल लाइफ अलग है। अब फैमिली की खुशी के लिए तैयार हूं।" शालीन की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही। डिवोर्स के बाद भी वो डेटिंग रूमर्स से दूर रहे, लेकिन अब सोर्सेज के मुताबिक कोई स्पेशल है। शालीन बोले, "शादी ग्रैंड होगी, लेकिन लड़की पहले ढूंढो! फैमिली वाले रोज पूछते हैं कब ब्याह करोगे?"


शालीन इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। फिटनेस फ्रीक शालीन का सिक्स पैक अब भी कमाल का है। 2026 में अगर शादी हुई तो टीवी इंडस्ट्री का सबसे हैंडसम दूल्हा तैयार।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।