Credit Cards

Sharmila Tagore अपनी कार छोड़ दिल्ली के ट्रैफिक से बचने के लिए अजनबी से ली थी बाइक पर लिफ्ट, सोहा ने बताया किस्सा

Sharmila Tagore के बारे में बेटी सोहा अली खान ने एक किस्से का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां शर्मिला टैगोर ने दिल्ली के ट्रैफिक से बचते हुए समय पर एक ईवेंट में पहुंचने के लिए अनजान बाइक सवार से लिफ्ट ली थी। सोहा ने बताया कि शर्मिला दिल्ली में रहना पसंद करती हैं।

अपडेटेड Oct 08, 2025 पर 2:35 PM
Story continues below Advertisement
शर्मिला टैगोर ने हाल ही में सुमन घोष की फिल्म 'पुरातन' से 18 साल बाद बांग्ला सिनेमा में वापसी की है।

Sharmila Tagore बॉलीवुड की काफी सीनियर और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने बांग्ला फिल्म 'पुरातन' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, उनकी ये वापसी चर्चाओं में बनी हुई है। शर्मिला की बेटी एक्ट्रेस सोहा अली खान ने बताया कि उनकी मां दिल्ली में अकेली रहती हैं और दिल्ली में रहना उन्हें पसंद है। बार-बार कहने के बावजूद वो मुंबई में उनके साथ रहने को तैयार नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में शर्मिला से जुड़ा एक किस्सा साझा किया कि वो कैसे एक ईवेंट में पहुंचने के लिए उनकी मां ने रास्ते में अजनबियों से मदद ली थी।

सोहा हाल ही में नयनदीप रक्षित के पोडकास्ट में शामिल हुई थीं। इसमें उन्होंने अपने मां शर्मिला टैगोर के बारे में खुल कर बात की। पॉडकास्ट में बताया कि उनकी मां शर्मिला को दिल्ली में रहना पसंद है और बार-बार कहने के बावजूद वो मुंबई जाने के लिए तैयार नही हैं। इसी बातचीत में सोहा ने कहा कि उनकी मां फिल्मों में काम करने को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज हैं। सोहा ने बताया कि वो एक तरफ कहती हैं कि अब काम नहीं करेंगी, और अगले ही पल उन्हें कोई ऐसी स्क्रिप्ट मिल जाती हैं जो उन्हें उत्साहित कर देती है।

अजनबी की बाइक पर ली लिफ्ट

सोहा ने अपनी मां शर्मिला का एक मजेदार किस्सा याद करते हुए कहा, ‘मां को एक किताब के लॉन्च ईवेंट पर पहुंचना था, लेकिन रास्ते में बहुत ट्रैफिक था। इसलिए वो कार से उतर गईं और एक स्कूटर पर जा रही महिला से कहा कि मुझे ईवेंट के पास तक छोड़ दो। फिर रास्ते में उस स्कूटर से उतरीं और किसी और की बाइक रोक ली, ताकि जल्दी पहुंच सकें। मैं सोच रही थी ‘अम्मा, आप 80 साल की हैं और ये दिल्ली की सड़कों पर कर रही हैं।’

सोहा ने आगे बताया कि उस शख्स ने उनकी मां को आधे रास्ते में ही छोड़ दिया। इसके बाद बाकी का रास्ता वो पैदल चलकर किताब लॉन्च में पहुंचीं। सोहा ने बताया कि इस घटना की जानकारी खुद शर्मिला ने उन्हें दी थी।

18 साल बाद बांग्ला सिनेमा में की वापसी


हाल ही में शर्मिला ने सुमन घोष की मनोवैज्ञानिक ड्रामा फिल्म 'पुरातन' के साथ 18 साल बाद बांग्ला सिनेमा में वापसी की है। शर्मिला को कुछ समय पहले ही फेफड़ों के कैंसर का पता चला था। उनकी बीमारी शुरुआती स्टेज में थी, इसलिए उन्हें कीमोथैरेपी नहीं करवानी पड़ी। कैंसर को सर्जरी से हटा दिया गया। ठीक होने के बाद उन्होंने फिल्मों में कमबैक किया। खास बात ये है कि ये फिल्म साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बंगाली फिल्म बन गई है। उनके काम की भी काफी तारीफ हो रही है। इससे पहले शर्मिला फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे। इस फिल्म को भी काफी सराहा गया था।

Akshay Kumar को ‘हैवान’ बनने के लिए महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिली तारीफ, जानें कैसे सीएम ने की अक्षय की बोलती बंद

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।