Shefali Jariwala Prayer Meet: 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। 27 जून की रात एक्ट्रेस का निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शेफाली ने एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स के अलावा भी कई तरह की दवाएं ली थीं। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने खाली पेट दवाएं लीं, जिससे उनका ब्लड प्रेशर तेजी से नीचे गया और इसी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ पाई है। इन सबके बीच दिवंगत एक्ट्रेस की प्रेयर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें एक्ट्रेस के पिता सतीश जरीवाला बेटी की तस्वीर देख फूट-फूटकर रो पड़े।