Get App

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट में पिता की टूटी हिम्मत, बेटी की हार चढ़ी तस्वीर देखकर फूट-फूटकर रोए

Shefali Jariwala Prayer Meet: 27 जून 2025 को शेफाली जरीवाला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस की अचानक मौत की खबर ने परिवार को नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया था। हाल में ही शेफाली की प्रेयर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें उनके पिता का सब्र टूट गया और वह फूट-फूटकर रो पड़े।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 10:22 AM
Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट में पिता की टूटी हिम्मत, बेटी की हार चढ़ी तस्वीर देखकर फूट-फूटकर रोए

Shefali Jariwala Prayer Meet: 'कांटा लगा' गाने से मशहूर हुईं शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। 27 जून की रात एक्ट्रेस का निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक शेफाली ने एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स के अलावा भी कई तरह की दवाएं ली थीं। पुलिस के मुताबिक, उन्होंने खाली पेट दवाएं लीं, जिससे उनका ब्लड प्रेशर तेजी से नीचे गया और इसी वजह से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आ पाई है। इन सबके बीच दिवंगत एक्ट्रेस की प्रेयर मीट का आयोजन किया गया, जिसमें एक्ट्रेस के पिता सतीश जरीवाला बेटी की तस्वीर देख फूट-फूटकर रो पड़े।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट होती नजर आ रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेफाली की तस्वीर फूलों से सजी रखी है। फोटो के बगल में पिता औप पति बैठे हुए हैं। एक्ट्रेस के पिता सतीश जरीवाला वीडियो में रोते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इमोशनल पराग त्यागी उन्हें दिलासा देते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं।

अंबोली पुलिस की जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात शेफाली अपने अंधेरी स्थित घर में अचानक से बेहोश हुई थीं। इसके बाद उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी आनन फानन में उन्हें तुरंत बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। वहीं कूपर अस्पताल के डॉक्टरों के शुरुआती अनुमान के मुताबिक उनकी मृत्यु की वजह लो ब्लड प्रेशर है। जबकि पुलिस जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को शेफाली के घर पर पूजा थी, जिसके लिए व्रत रखा था।

पूजा के बाद एक्ट्रेस ने लगभग दोपहर 3 बजे फ्रिज में रखा हुआ खाना खाया था। रात करीब 10:30 बजे वह परिवार और कर्मचारियों के सामने अचानक से बेहोश हो गईं थी। पुलिस ने शेफाली के पति, माता-पिता और घरेलू कर्मचारियों सहित 10 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें