बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ ने अपनी 50वीं वर्षगांठ पर एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है। निर्देशक रमेश सिप्पी ने इसे ‘शोले: द फाइनल कट’ नाम से 70MM और 4K रिस्टोर वर्जन में रिलीज किया है। इस संस्करण में वे सीन भी शामिल किए गए हैं जो पहले हटाए गए थे, साथ ही वह ड्रीम एंडिंग भी दिखाई गई है जिसमें ठाकुर, गब्बर को मार देता है।
