Hera Pheri 3 की धमाकेदार मस्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये अच्छी खबर है। इसकी शूटिंग नए साल में फरवरी-मार्च में शुरू हो सकती है। ये जानकारी खुद फिल्म के अहम कलाकार परेशा रावल ने दी है। परेश फिल्म में बाबू भइया के रोल में अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर चुके हैं। हेरा फेरी सिरीज में अब तक दो फिल्में आ चुकी हैं और इसके फैंस अगली कड़ी का बड़ी शिद्दत से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस फिल्म के दीवानों को उस समय काफी निराशा हुई, जब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के बीच अनबन की खबरें आई थीं। लेकिन अब इनके बीच सुलह की खबर ने इनके फैंस को बड़ी राहत दी है।