Get App

Theatres Release: इस शुक्रवार रिलीज हो रही हैं 10 नई फिल्में, जो थिएटर्स में रचेगी इतिहास

Theatres Release: आने वाले शुक्रवार को थिएटर्स में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं जो दर्शकों के बीच काफी चर्चित होने वाली हैं। यह मूवीज रोमांस, राजनीति, ससपेंस, क्राइम और थ्रिलर का संगम है जो काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 11:26 PM
Theatres Release: इस शुक्रवार रिलीज हो रही हैं 10 नई फिल्में, जो थिएटर्स में रचेगी इतिहास

इस शुक्रवार यानी 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में 10 नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें कई दिलचस्प और विविध शैली की फिल्में शामिल हैं। सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' है, जो कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा का ताजगी भरा रूप लेकर आ रही है।

'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय और अरशद दोनों ही जॉली नाम के वकीलों की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी कोर्टरूम में टक्कर देखने लायक होगी। इस फिल्म में अमृता राव, ह्यूमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला समेत कई बड़े कलाकार भी हैं। इसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जो इस फ्रेंचाइजी के पिछले हिस्सों के भी निर्देशक हैं।

साथ ही इस सप्ताह अन्य दिलचस्प फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। 'निशानची' में 2000 के दशक के उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में जुड़वां भाइयों की कहानी दिखेगी, जो जिंदगी में अलग राहों पर चलते हैं।

'अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' शंतनु गुप्ता की किताब पर आधारित बॉयोपिक है, जो एक साधु के राजनीतिक सफर को दिखाती है। यह फिल्म 19 सितंबर को थीएटर्स में आएगी जो काफी चर्चित फिल्मों में से एक होने वाली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें