Gorakhpur murder case: उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार (17 सितंबर) को गोरखपुर के एक गांव में 19 वर्षीय NEET छात्र दीपक गुप्ता की दुखद हत्या के सिलसिले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रहीम के रूप में हुई है। कुशीनगर पुलिस और पिपराइच थाने की संयुक्त कार्रवाई में रामकोला क्षेत्र के मिश्रौली गांव में बुधवार दोपहर एक बजे हुई मुठभेड़ में रहीम को गिरफ्तार किया गया। रहीम की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर चार हो गई है।