बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, जो इस साल 38 साल की हो गई हैं, ने अपने फैंस को एक खास सरप्राइज दिया है। लंबे समय से उनकी शादी को लेकर कयास और सवाल जारी थे। हाल ही में एक जूलरी ब्रांड के प्रमोशन वीडियो के दौरान सोशल मीडिया पर एक फैन ने उनसे सीधे सवाल किया, “शादी कब करोगे, श्रद्धा कपूर जी?” इस सवाल का जवाब देते हुए श्रद्धा ने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं करूंगी, शादी करूंगी।” श्रद्धा का ये हल्का-फुल्का लेकिन सीधा जवाब फैंस के लिए किसी खुशी की खबर से कम नहीं है। कई सालों से उनके पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर खबरें आती रही हैं।
श्रद्धा अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर प्राइवेट रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फैंस को थोड़ा-सा हिंट जरूर दे दिया। अब उनके फैंस को इंतजार है कि आने वाले समय में इस प्यार भरी खबर का ऑफिशियल ऐलान कब होगा।
राहुल मोदी संग डेटिंग की खबरें
श्रद्धा कपूर और राइटर राहुल मोदी की डेटिंग की खबरें साल 2024 में पहली बार सामने आई थीं। दोनों को कई बार पब्लिक प्लेस पर साथ देखा गया। कुछ समय बाद रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों का ब्रेकअप हो गया, लेकिन 2025 में फिर से उन्हें साथ देखा गया। फिलहाल, दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल तौर पर सार्वजनिक नहीं किया है।
श्रद्धा की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला
श्रद्धा कपूर जल्द ही ‘ईथा’ में नजर आएंगी, जो मराठी तमाशा और लावणी आर्टिस्ट विथाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक है। इसकी शूटिंग इस साल जारी है और मार्च 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। इसके बाद श्रद्धा ‘नागिन’ की शूटिंग शुरू करेंगी।
अप्रैल 2026 में शुरू होगी ‘नागिन’ की शूटिंग
सूत्रों के मुताबिक, “नागिन पर लंबे समय से काम चल रहा था। टीम ने VFX, कास्टिंग और बाकी सभी चीजों को परफेक्ट बनाने में समय लगाया। श्रद्धा की कास्टिंग फाइनल होते ही बाकी कलाकारों का सिलेक्शन भी पूरा हो गया है। अप्रैल 2026 से शूटिंग की योजना बनाई गई है।