Param Sundari Box Office Day 6: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की थी, लेकिन अब इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म ने पहले पांच दिनों में भारत में 34.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन छठे दिन फिल्म कमाल कुछ खान नहीं दिखा पाई। चलिए आपको बताते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ ने छठवें दिन कितना कलेक्शन किया है।
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कमाई में मंगलवार को हल्का उछाल देखने को मिला था। इसके बाद से ही ये कयास लगाए लगाए जा रहे थे कि फिल्म बुधवार को भी शानदार कमाई कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बुधवार यानी रिलीज के छठे दिन फिल्म का कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।
पांचवें दिन यानी मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्श किया था। वहीं, छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म का कमाई इसका आधा भी कलेक्ट न करपाई फिल्म। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के अर्ली स्टीमेट के मुताबिक छठे दिन फिल्म ने सिर्फ 1.74 करोड़ कमाए हैं, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब ₹36.99 करोड़ हो गया है।
फिल्म ने पहले शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। शनिवार को 27.59 प्रतिशत उछाल के साथ यह कमाई 9.25 करोड़ रुपये तक जा पहुंची थी। रविवार को फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। लेकिन सोमवार को बिजनेस 68.29 प्रतिशत से नीचे आकर 3.25 करोड़ रुपये ही रह गया। मंगलवार को थोड़ी रिकवरी करते हुए फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। हालांकि बुधवार को कलेक्शन घटकर 1.74 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।
छठे दिन फिल्म के मॉर्निंग और दोपहर के शो के मुताबिक, बेंगलुरु और चेन्नई में सबसे ज्यादा 13.5 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रिकॉर्ड की गई है। इसके बाद मुंबई और जयपुर 10.5 प्रतिशत, पुणे में 8.5 प्रतिशत, हैदराबाद और कोलकाता 8 दर्ज की गई। वहीं दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ में 7.5 प्रतिशत और अहमदाबाद, चंडीगढ़, भोपाल और सूरत में ऑक्यूपेंसी 4.5 प्रतिशत से 6.5% के बीच दर्ज की गई।
मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, परम सुंदरी एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही संजय कपूर, मनजोत सिंह, इनायत वर्मा और रेंजी पणिक्कर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। हालांकि इसकी पटकथा और नीरस कहानी के लिए इसकी आलोचना हुई, लेकिन सिद्धार्थ और जान्हवी की केमिस्ट्री और फिल्म के साउंडट्रैक ने खूब तारीफें बटोरीं।