Get App

Param Sundari On OTT: ओटीटी पर रिलीज हुई 'परम सुंदरी', फिल्म देखने के लिए यहां भी जेब करनी पड़ेगी ढीली

Param Sundari On OTT: परम सुंदरी के सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ओटीटी पर फिल्म स्ट्रीम हो रही है। लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को घर बैठे भी पैसे देने होंगे।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 6:19 PM
Param Sundari On OTT: ओटीटी पर रिलीज हुई 'परम सुंदरी', फिल्म देखने के लिए यहां भी जेब करनी पड़ेगी ढीली
ओटीटी पर रिलीज हुई 'परम सुंदरी'

Param Sundari On OTT: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद लोगों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी के सा-साथ, फिल्म के गानों ने खासकर दर्शकों ने काफी पसंद किया। 29 अगस्त को बड़े पर्दे पर आई परम सुंदरी अब ओटीटी पर चुपचाप से रिलीज कर दी गई। लेकिन दर्शकों को परम सुंदरी को घर बैठे देखने के लिए भी टिकट से ज्यादा महंगी रकम चुकानी होगी.

परम सुंदरी थिएट्रिकल रन के 6 हफ्तों बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज की गई है। लेकिन परम सुंदरी फिलहाल प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को 349 रुपए पे करने होंगे।

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म परम सुंदरी को तुषार जलोटा ने निर्देशित किया है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया। इसके अलावा रेन्जी पणिक्कर, सिद्धार्थ शंकर, मनजोत सिंह, संजय कपूर और इनायत वर्मा भी मेन भूमिकाओं में नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी का बजट 40 से 50 करोड़ रुपए के करीब रहा है।

परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म में नॉर्थ के लड़के और साउथ की लड़की की लव स्टोरी दिखाया गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 51.28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी परम सुंदरी का कलेक्शन सिर्फ 84.26 करोड़ रुपए तक ही सीमित रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें