Get App

Aryan Khan: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की सफलता से खुश हैं आर्यन खान, क्रिएटिव लिमिट्स को लेकर कही ये बड़ी बात

Aryan Khan: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक जबरदस्त सफलता बनकर सामने आई है, जिसने देश भर के लोगों का दिल जीत लिया है। कहना होगा कि आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी यह 7-एपिसोड की सीरीज ने शानदार असर छोड़ा है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 10:45 PM
Aryan Khan: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की सफलता से खुश हैं आर्यन खान, क्रिएटिव लिमिट्स को लेकर कही ये बड़ी बात
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की सफलता से खुश हैं आर्यन खान

Aryan Khan: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक जबरदस्त सफलता बनकर सामने आई है, जिसने देश भर के लोगों का दिल जीत लिया है। कहना होगा कि आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी यह 7-एपिसोड की सीरीज ने शानदार असर छोड़ा है और नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है, जो इसे मिली जबरदस्त पॉपुलैरिटी का सबसे बड़ा सबूत है। बॉलीवुड की उलझी हुई दुनिया को दिखाते हुए, आर्यन खान ने कहा है कि उन्होंने कहानी बनाते समय रचनात्मक सीमाओं का ध्यान रखा ताकि यह कभी भी असम्मानजनक न लगे।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आर्यन खान ने बताया कि टीम ने खुद अपनी सीमाएं तय की थीं, खासकर रचनात्मक आज़ादी को लेकर। उन्होंने कहा, “हम चाहते थे कि हम खुद पर हल्का-फुल्का मज़ाक करें, लेकिन कहीं भी असम्मानजनक न हों। मुझे लगता है कि हमने उस लाइन को सही तरीके से बनाए रखा, और यह सीमाएं हमने खुद तय की थीं, क्योंकि जब आप इंडस्ट्री के बारे में कुछ बना रहे हों और उसी का हिस्सा भी हों, तो उसमें बहुत सम्मान होना ज़रूरी है। मेरा मानना है कि कॉमेडी की सबसे ज़रूरी बात यह है कि लोग खुद पर मज़ाक ले सकें। पहले खुद पर हंसिए, फिर दूसरों में खुशी बांटिए। लोग बहुत ही स्पोर्टिंग रहे, और हमने भी पूरी कोशिश की कि किसी तरह की असम्मानजनक बात न हो, बस हल्के-फुल्के अंदाज़ में खुद पर मज़ाक किया जाए।”

आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड आसमान सिंह (लक्ष्य लालवानी) की कहानी बताती है। यह एक मेहनती आउटसाइडर है, जो बॉलीवुड की फेम, ग्लैमर और पावर गेम्स की दुनिया में खुद को बचाने की कोशिश करता है। ऐसे में यह शो तीखे सैटायर और जोरदार ड्रामा को मिलाते हुए, यह बेझिझक इंडस्ट्री की छिपी हुई हकीकतों को सामने लाता है। और इसे और भी रोमांचक बनाते हैं बॉलीवुड के दिग्गजों जैसे शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर और कई अन्य के अचानक आने वाले कैमियो, जो कहानी में स्टार पावर जोड़ते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें