ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' रिलीज के बाद से ही नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है। फिल्म को फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉस मिल रहा है। ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। 500 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ही ये फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' और 'सलार' जैसी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन और लेखन खुद ऋषभ शेट्टी ने किया है।