'इन दोनों सुपरस्टार की अब मैं बहन नहीं...', सोनू कक्कड़ ने पहले किया पोस्ट फिर उठाया ये कदम

सोनू कक्कड़ ने शनिवार, 12 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी और एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट में उन्होंने बिना कारण बताए यह कहा कि वह अब नेहा और टोनी की बहन नहीं हैं। उन्होंने लिखा, "आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं

अपडेटेड Apr 12, 2025 पर 10:10 PM
Story continues below Advertisement
सोनू कक्कड़ ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके सभी को हैरान कर दिया है

Singer Sonu Kakkar: सिंगर सोनू कक्कड़ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अब वह अपने भाई-बहनों, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से कोई रिश्ता नहीं रखतीं। सोनू कक्कड़ के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लेकिन अब उन्होंने उस पोस्ट को अचानक ही डिलीट कर दिया है। हालांकि, उन्होंने जब तक डिलीट किया, तब तक उनके पोस्ट के तमाम स्क्रिनशॉट्स लिए जा चुके थे।

सोनू कक्कड़ ने नेहा और टोनी से तोड़ा रिश्ता

सोनू कक्कड़ ने शनिवार, 12 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी और एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट में उन्होंने बिना कारण बताए यह कहा कि वह अब नेहा और टोनी की बहन नहीं हैं। उन्होंने लिखा, "आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो प्रतिभाशाली सुपरस्टार, टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। यह फैसला मैंने बहुत गहरे दुख और इमोशनल दर्द के कारण लिया है। आज मैं बेहद निराश हूँ।"


बाद में हटाया पोस्ट

सोनू के इस फैसले के पीछे की वजह उन्होंने स्पष्ट नहीं बताई, लेकिन उनका दर्द उनके शब्दों में साफ झलक रहा है। सोनू कक्कड़ द्वारा सोशल मीडिया पर नेहा और टोनी कक्कड़ से रिश्ता तोड़ने की बात कहने के बाद, अब उन्होंने अपनी वह पोस्ट डिलीट कर दी है। इसके बाद उनके फैंस के बीच और ज्यादा चर्चा शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले ही यह बात भी लोगों के ध्यान में आई थी कि सोनू अपने छोटे भाई टोनी कक्कड़ के जन्मदिन के सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुई थीं, जिससे उनके आपसी रिश्तों में खटास की अटकलें और तेज़ हो गई थीं।

download

हालाँकि, सोनू के इस बड़े कदम के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब सिंगर अमाल मलिक ने भी हाल ही में अपने माता-पिता डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के साथ अपने बिगड़े रिश्तों पर खुलकर बात की थी। अमाल ने बताया था कि कैसे उन्होंने अपने काम में दिल और जान लगा दी, लेकिन उन्हें अपमानित किया गया, जिससे वे डिप्रेशन में चले गए। हालांकि, उन्होंने भी कुछ समय बाद अपनी पोस्ट हटा दी थी।

बता दें, सोनू कक्कड़ एक जानी-मानी गायिका हैं और उन्होंने सुन बलिए, बाबूजी ज़रा धीरे चलो, लंदन ठुमकदा, ज़माना बदल गया जैसे कई हिट गाने गाए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।