Supergirl First Look: सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का क्रेज विदेशी दर्शकों के साथ-साथ भारतीय फैंस के भी सिर चढ़कर बोलता है। इसी साल डीसी फिल्म्स ने अपनी सुपरमैन फ्रेंचाइजी की नई फिल्म को हाल में ही रिलीज किया है। बेहद कम समय में फिल्म ने पूरा बॉक्स ऑफिस हथिया लिया। अब फिल्म रिलीज के मात्र एक हफ्ते बाद ही डीसी फिल्म्स ने एक और तोहफा फैंस को दे दिया है।