Get App

Supergirl First Look: सुपरमैन के बाद Supergirl मचाएगी धमाल, फर्स्ट लुक किया गया रिवील

Supergirl First Look: डीसी फिल्म्स की अगली सुपरहीरो फिल्म 'सुपरगर्ल' का पहला लुक रिवील कर दिया गया है। सुपरमैन की सक्सेस के बीच मेकर्स ने सुपरगर्ल की पहली झलक शेयर कर दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 12:44 PM
Supergirl First Look: सुपरमैन के बाद Supergirl मचाएगी धमाल, फर्स्ट लुक किया गया रिवील

Supergirl First Look: सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का क्रेज विदेशी दर्शकों के साथ-साथ भारतीय फैंस के भी सिर चढ़कर बोलता है। इसी साल डीसी फिल्म्स ने अपनी सुपरमैन फ्रेंचाइजी की नई फिल्म को हाल में ही रिलीज किया है। बेहद कम समय में फिल्म ने पूरा बॉक्स ऑफिस हथिया लिया। अब फिल्म रिलीज के मात्र एक हफ्ते बाद ही डीसी फिल्म्स ने एक और तोहफा फैंस को दे दिया है।

डीसी फिल्म्स की दो फिल्मों का काफी समय से बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा था। पहला सुपरमैन (Superman) है, जो कुछ दिनों पहले ही थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म लगातार धमाकेदार कलेक्शन कर रही है। दूसरी है सुपरगर्ल (Supergirl), जिसका पहला लुक मेकर्स ने शेयर किया है।

सुपरमैन की ताबड़तोड़ सक्सेस के बीच फिल्म के निर्देशक जेम्स गन (James Gunn) ने सुपरगर्ल का पहला लुक शेयर कर हर किसी को सरप्राइज कर दिया। घंटे भर में ही पूरे सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो गया। पोस्टर में लुक आउट लिखा है। वहीं सुपरगर्ल सॉफ्ट ड्रिंक पीती हुई नजर आ रही हैं। सुपरगर्ल का किरदार मिली अल्कॉक (Milly Alcock) निभाने वाली हैं। जेम्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "लुक आउट। 2026।"

View this post on Instagram

A post shared by James Gunn (@jamesgunn)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें