टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 को ग्रैंड प्रीमियर के साथ शुरू हो चुका है। सलमान खान के होस्टिंग में यह सीजन एक बार फिर दर्शकों को मनोरंजन और ड्रामे से भरपूर सफर पर ले जाने वाला है। इस बार का थीम “घर वालों की सरकार” रखा गया है, जिसके तहत कंटेस्टेंट्स को एक दूसरे के साथ मिलकर घर की सरकार चलानी होगी। इस अनोखी थीम ने शो में जोड़ दी है एक नई ताजगी और रोमांच। ऐसे में आइए कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।