Get App

Rishabh Tandon Death: लोकप्रिय गायक ऋषभ टंडन का 35 साल की उम्र में निधन, पत्नी ओलेस्या ने लिखा दर्दनाक संदेश

Rishabh Tandon Death: गायक-एक्टर ऋषभ टंडन का दिल का दौरा पड़ने से 35 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनकी पत्नी ओलेस्या ने सोशल मीडिया पर भावुक श्रद्धांजलि दी है, जिससे फैन्स और इंडस्ट्री सदमें में हैं।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 10:25 PM
Rishabh Tandon Death: लोकप्रिय गायक ऋषभ टंडन का 35 साल की उम्र में निधन, पत्नी ओलेस्या ने लिखा दर्दनाक संदेश

प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और अभिनेता ऋषभ टंडन, जिन्हें स्टेज नेम फकीर से भी जाना जाता था, दिल का दौरा पड़ने से 35 वर्ष की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया। वे अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने दिल्ली आए थे, जहां उनका निधन हुआ। उनकी अचानक मौत ने संगीत और फिल्म उद्योग को शोक में डाल दिया है।

ऋषभ टंडन ने 'यह अशिकी', 'इश्क फकीराना', और 'चांद तू' जैसे लोकप्रिय गानों से अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टी-सीरीज के एलबम 'फिर से वही' से की थी। वे कई फिल्मों में भी काम कर चुके थे, जिनमें 'फकीर – लिविंग लिमिटलेस' और 'रशना: द रे ऑफ लाइट' प्रमुख हैं। उनके कई गाने सुपरहिट रहे हैं और वे कई नए गानों पर काम कर रहे थे, जो अब तक रिलीज नहीं हो पाए हैं।

ऋषभ की पत्नी, ओलेस्या नेडोबे गोवा, रूस की मॉडल और अभिनेत्री हैं, जिनसे ऋषभ की शादी 2023 में हुई थी। दोनों की प्रेम कहानी एक डिजिटल प्रोजेक्ट के दौरान शुरू हुई थी, जहां ओलेस्या ने ऋषभ की टीम के लिए लाइन प्रोड्यूसर का काम किया था। उनकी प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की गई थी। ओलेस्या ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ऋषभ को 'मेरे दिल, मेरी आत्मा, मेरा प्यार, मेरा राजा' बताते हुए एक भावुक सन्देश लिखा है कि वे उनके सपनों को पूरा करेंगी और वे हर वक्त उनके साथ हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें