निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की चर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में आ गई थी, जिसकी वजह से इसे लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता भी बनी रही। दिलचस्प बात ये रही कि फिल्म का मुकाबला सीधे दो बड़ी फिल्मों से हुआ एक तरफ टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर ‘बागी 4’, तो दूसरी तरफ हॉलीवुड की चर्चित हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इसका सफर आसान नहीं था। हालांकि, पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक शुरुआत की और धीरे-धीरे दर्शकों का रुझान इसकी ओर बढ़ता दिखाई दिया।
विवादों के बीच घिरी ये फिल्म न सिर्फ अपने विषय को लेकर सुर्खियों में है बल्कि इसने देश के इतिहास के उस दर्दनाक अध्याय को भी पर्दे पर उतारने की कोशिश की है, जिसके बारे में शायद नई पीढ़ी बहुत कम जानती है।
पहले सोमवार को धीमी रफ्तार
सिनेमाघरों में रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म की कमाई धीमी रही। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 8 सितंबर को ‘द बंगाल फाइल्स’ ने लगभग 1.10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 7.85 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। सोमवार को फिल्म की ऑक्यूपेंसी (हॉल भराव दर) 18.24% रही। सुबह के शो में सिर्फ 9.99% दर्शक पहुंचे, दोपहर तक ये 17.10% हुआ, शाम को बढ़कर 21.66% तक गया और रात के शो में 24.19% पर पहुंच गया।
चार दिनों का बॉक्स ऑफिस सफर
फिल्म ने अपने पहले दिन यानी शुक्रवार को 1.75 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 2.25 करोड़ रुपये हुआ, जो करीब 28% की बढ़त थी। रविवार को कमाई और बढ़ी और ये 2.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि, सोमवार को फिल्म की रफ्तार टूट गई और कलेक्शन गिरकर सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये रह गया। इस तरह चार दिन में फिल्म ने कुल 7.85 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (4 दिन):
फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका स्टारकास्ट है। इसमें दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर अहम भूमिकाओं में हैं। इनके अलावा फिल्म में सास्वता चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, राजेश खेड़ा, पुनीत इस्सर, प्रियांशु चटर्जी, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सौरव दास और मोहन कपूर जैसे कलाकार भी नजर आते हैं।