Akshay Kumar Turns 58: 5000 रुपये के पेचेक से 2500 करोड़ के एम्पायर तक काफी दमदार है खिलाड़ी अक्षय कुमार का सफर

Akshay Kumar Turns 58: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार आज 58 साल के हो गए। उनकी अब तक की जिंदगी में कई मोड़ आए, जब उन्हें मुश्किल हालात से गुजरना पड़ा। लेकिन अपनी मेहनत और लगन के दम पर जिंदगा का रुख मोड़ा और सफलता को अपने नाम करने में सफल रहे।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 10:40
Story continues below Advertisement
Akshay Kumar Turns 58: बॉलीवुड के सबसे भरोसेमंद एक्टर कहे जाने वाले अक्षय कुमार आज 9 सितंबर को 58 साल के हो गए। वह अपना जन्मदिन अपनी 200वीं फिल्म की घोषणा करके मनाएंगे। उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहते हैं और इंडस्ट्री का सबसे भरोसेमंद एक्टर का खिताब भी उनके नाम है। इतना ही नहीं अपने एक्शन सीन खुद करने के जुनून की वजह से उन्हें 'भारत का जैकी चैन भी कहा जाता है। (Photo Credit : Pinterest)

कभी बैंकॉक में बने वेटर : पुरानी दिल्ली में जन्मे अक्षय कुमार राजीव ओम भाटिया बेहतर जिंदगी की तलाश में बैंकॉक चले गए। यहां गुजारा करने के लिए कभी वेटर, तो कभी शेफ बने। फिर मुंबई लौटकर लोगों को मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग देने लगे। उनकी जिंदगी की कहानी मेहनत और अनुशासन की है, न कि सफलता और स्टारडम की। (Photo Credit : Pinterest)

हर फ्लेवर की लगभग 150 फिल्मों में कर चुके हैं काम : अपने एक्टिंग कॅरियर में अक्षय अब तक 150 फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टिंग का शायद ही कोई फ्लेवर या स्टाइल होगा, जिसमें उन्होंने फिल्म न की हो। कॉमेडी, एक्शन, सामाजिक सरोकार से जुड़े विषय हों या बायोपिक, अक्षय ने हर श्रेणी में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। यूं ही नहीं उन्हें बॉलीवुड का सबसे भरोसेमंद एक्टर कहा जाता है। उनकी एक्शन थ्रिलर 'खिलाड़ी' श्रृंखला की सफलता के बाद उन्हें 'खिलाड़ी कुमार' के नाम से जाना जाता है। (Photo Credit : Pinterest)

पहले एक्टिंग असाइनमेंट के लिए मिले थे 5000 रुपये : अक्षय के एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत में उन्हें अपने पहले काम के लिए मात्र 5000 रुपये मिले थे। इस फिल्म का नाम ‘दीदार’ था। खबरों के मुताबिक, आज वो हर फिल्म का 90 करोड़ रुपये लेते हैं। उनका पूरा एंपायर तकरीबन 2500 करोड़ का है। इसमें फिल्म निर्माण, विज्ञापन, स्टार्ट-अप निवेश, लक्जरी रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में निवेश शामिल है। (Photo Credit : Pinterest)

अनुशासन है इस सफलता का राज : अक्षय ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘आज तक एक भी सूर्योदय नहीं छूटा है।’ उनका दिन सुबह 4 बजे से शुरू हो जाता है। हालांकि, फिल्मी दुनिया की सबसे हलचल वाली जगह यानी इसी लेट नाइट पार्टियों से वो दूर ही रहते हैं। उनके दिन की शुरुआत मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग, योग और ध्यान के साथ होती है। (Photo Credit : Pinterest)

सोमवार का व्रत और सख्त डाइट है फिटनेस का राज : अक्षय का डाइट प्लान बहुत सावधानी से तैयार किया गया है। इनमें ज्यादातर प्रोटीन से भरपूर चीजें। वो वीगन हैं, यानी नॉनवेज और हर तरह के एनिमल प्रॉडक्टस से दूर रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वो सोमवार के दिन पूरा व्रत करते हैं। (Photo Credit : Pinterest)

परोपकार में भी आगे : हाल ही में उन्होंने पंजाब बाढ़ राहत के लिए 5 करोड़ रुपये देने का भी वादा किया, इसे 'दान नहीं, सेवा' बताया। कोविड-19 महामारी के दौरान, उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान किए। इसके अलावा, वह हाल के कुछ वर्षों में, सैनिकों के परिवारों, सूखा प्रभावित किसानों और एसिड अटैक सर्वाइवर्स के कल्याण के लिए चुपचाप योगदान करते आए हैं। वह शहीद जवानों के परिवारों की सहायता करने वाली 'भारत के वीर' पहल के प्रमुख समर्थकों में से एक थे। उन्होंने स्टंट कलाकारों के लिए बीमा योजनाओं को फाइनेंस किया है। गणपति विसर्जन के बाद उन्होंने मुंबई के जुहू बीच के सफाई अभियान में भी शामिल हुए। (Photo Credit : Pinterest)

निजी जीवन : अक्षय कुमार ने 2001 में दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की है। इनके दो बच्चे हैं, बेटा आरव और बेटी नितारा। (Photo Credit : Pinterest)