The Family Man 3 Teaser Out: ओटीटी पर सबसे पसंदीदा शोज में शामिल के 'द फैमिली मैन' अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। इसके दूसरे सीजन के खत्म होने के बाद से ही फैंस को बेसब्री से इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज का ऑफिशियल पोस्टर और टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर में ये लिखा गया है कि नया सीजन जल्द आ रहा है, लेकिन इसकी रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है। 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीजन में मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आने वाले हैं। सीरीज का टीजर को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। इस सीजन में कई नए कलाकारों के रूप में जुड़ रहे हैं।