Web Series: OTT प्लेटफॉर्म पर बेस्ट हैं ये हिंदी वेब सीरीज जो देगी एंटरटेनमेंट का फुल डोज, बिंज वॉचिंग के लिए हैं परफेक्ट लिस्ट

Hindi Web Series: द फैमिली मैन, पंचायत, गुल्लक, ये मेरी फैमिली जैसी हिंदी वेब सीरीज ने OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। ये शोज परिवार, ग्रामीण जीवन, स्टुडेंट लाइफ और लाइफ के संघर्ष को खूबसूरती से दर्शाते हैं, जो हर उम्र के दर्शकों को जुड़ने का मौका देते हैं।

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement

डिजिटल प्लेटफॉर्म और OTT सेवाओं की बढ़ती लोकप्रियता ने हिंदी वेब सीरीज को एक नई पहचान दी है। पहले जहां टेलीविजन और सिनेमाघरों तक आपकी मनोरंजन की सीमाएं सीमित थीं, वहीं आज छोटे-से छोटे मोबाइल स्क्रीन पर भी महत्त्वपूर्ण और गुणवत्ता वाली कहानियां देखने को मिल रही हैं। हिंदी वेब सीरीज ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। थ्रिलर से लेकर कॉमेडी, सामाजिक ड्रामा और परिवार की कहानियों तक, इन वेब शोज ने भारतीय कहानियों को एक नए और सजीव अंदाज में पेश किया है। तो यहां पर 5 हिंदी वेब सीरीज की लिस्ट है, जो आपके बिंग-वॉचिंग लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।

1. द फैमिली मैन

इस शो की कहानी श्रीकांत तिवारी नामक एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक खुफिया एजेंट होते हुए अपने परिवार को भी समय देने की पूरी कोशिश करता है। स्टार अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इस किरदार को बड़े ही सहज और प्रभावशाली ढंग से निभाया है। इस सीरीज में थ्रिलर, एक्शन और इमोशनल ड्रामा का गजब का मिश्रण है, जो दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखता है।

2. पंचायत


यह शो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की गांव के एक सरकारी पंचायत में नौकरी लेने के बाद की कहानी बताता है। यह सीरीज अपने सरल कथानक, ग्रामीण जीवन की झलक और मजेदार किरदारों के कारण दर्शकों का दिल जीतती है। काबिल कलाकारों जैसे नीना गुप्ता और रघुबीर यादव ने इसे और भी खास बना दिया है।

3. गुल्लक

गुल्लक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार के छोटे-छोटे अनुभवों को बड़े ही दिल को छू लेने वाले अंदाज में पेश करता है। बिजली के बिल से लेकर घरेलू नोक-झोंक तक, हर मामले को दिखाते हुए इस श्रृंखला ने भारतीय परिवारों की सच्चाई को समझने का मौका दिया है।

4. ये मेरी फैमिली

यह शो 90 के दशक के भारत की उन मीठी यादों को जगाता है, जब रिश्ते और छोटे-छोटे पलों की अहमियत ज्यादा होती थी। बड़ी प्लॉट ट्विस्ट की जगह यह शो उन खूबसूरत पलों को दर्शाता है जो हर किसी के दिल के करीब होते हैं।

5. कोटा फैक्ट्री

यह वेब सीरीज उन छात्रों की कहानी है जो IIT कोचिंग के लिए कोटा में आते हैं। यहां का संघर्ष, प्रतियोगिता और अकेलापन बड़ी बारीकी से दिखाया गया है। यह शो किशोरों की दबावपूर्ण जिंदगी की सच्चाई को समर्पित है, जिसमें उनके सपनों और निराशाओं दोनों का जिक्र है।

ये वेब शोज ना सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से उत्कृष्ट हैं, बल्कि ये भारतीय समाज, पारिवारिक रिश्तों और व्यक्तिगत संघर्षों को भी ईमानदारी से बयां करते हैं। इनके जरिए OTT प्लेटफॉर्म्स ने हिंदी कंटेंट की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया है।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Sep 17, 2025 5:28 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।