Get App

2026 में बॉक्स ऑफिस पर ये सुपरस्टार्स मचाएंगे बवाल, रिलीज होगी धमाकेदार फिल्में

Bollywood Movies To Be Released In 2026: 2026 बॉलीवुड के लिए गोल्डन ईयर साबित होने वाला है, जहां शाहरुख, सलमान, रणवीर जैसे सुपरस्टार्स अपनी धांसू फिल्मों से बॉक्स ऑफिस को हिला देंगे।उनकी मोस्ट-अवेटेड रिलीजेज दर्शकों को थिएटर्स में खींच लाएंगी। बजट, कास्ट, रिलीज डेट्स और संभावित कमाई के डिटेल्स के साथ जानिए कौन सी फिल्में रिकॉर्ड तोड़ेंगी।

Shradha Tulsyan
अपडेटेड Dec 17, 2025 पर 13:37
2026 में बॉक्स ऑफिस पर ये सुपरस्टार्स मचाएंगे बवाल, रिलीज होगी धमाकेदार फिल्में

'बैटल ऑफ गलवान'
सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' चीन बॉर्डर पर बेस्ड वॉर ड्रामा है, जो रियल हीरोज को सलाम करेगी। डायरेक्टर साजिद नादियाडवाला की यह फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म को मिड 2026, ईद या दिवाली पर रिलीज किया जा सकता है। 'टाइगर' सीरीज के बाद ये उनकी सबसे बड़ी वॉर एक्शन मूवी मानी जा रही है और नॉर्थ इंडिया में धमाल मचाने को तैयार है।

'लव एंड वॉर'
संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में लीड रोल में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं। 14 अगस्त 2026 रिलीज होने वाली ये फिल्म लव ट्रायंगल पर बेस्ड एक पीरियड ड्रामा है। साथ ही ये बता दें कि इस फिल्म का बजट 400 करोड़ है। इस फिल्म में विक्की का इंटेंस रोल उन्हें सुपरस्टार स्टेटस देगा और फिल्म की कमाई 600 करोड़+ आंकी जा रही है।

'टॉक्सिक' और 'रामायण पार्ट 1' का डबल धमाका
कन्नड़ स्टार यश की 'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को रिलीज हो रही है जो एक्शन थ्रिलर जहां वो एंटी-हीरो बने हैं। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ है। इसके साथ ही'रामायण पार्ट 1' में रावण का रोल निभा रहे यथ अगले साल हिट्स देने वाले हैं।

'किंग'
SRK की 'किंग' साल के अंत में रिलीज होगी जिसमें किंग खान की बेटी सुहाना खान डेब्यू करेंगी। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक्शन स्पाई थ्रिलर पर बेस्ड है। यह फिल्म 500 करोड़+ बजट में बनी हैं जिसमें SRK का नया अवतार देखने को मिलेगा।

'धुरंधर पार्ट 2'
रणवीर की 'धुरंधर-2' 2025 हिट का सीक्वल मानी जा रही है। आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की बजट 400 करोड़ है।

'लव एंड वॉर'
रणबीर कपूर की 'लव एंड वॉर' भी अगले साल रिलीज होगी जो एक इमोशनल ड्रामा पर बेस्ड है। इसके साथ ही रणबीर 'रामायण पार्ट 1' में राम का रोल भी निभा रहे हैं। 2026 में एक्टर एक साथ 2 बड़े प्रोजेक्ट में दिखने वाले हैं।

ये 7 सुपरस्टार्स 2026 को 5000 करोड़+ का साल बनाने में कमी नहीं छोड़ने वाले हैं। सीक्वल्स, वॉर ड्रामा, मिथोलॉजी का मिक्स रहेगा ये साल।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें