Christmas OTT Release: क्रिसमस वीकेंड पर धमाल मचाने आ रहीं दो साउथ फिल्में, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने वाली हैं रिलीज

Christmas OTT Release: क्रिसमस का त्योहार नजदीक आते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दमदार कंटेंट की बौछार हो रही है। साउथ सिनेमा के फैंस के लिए खास तौर पर नेटफ्लिक्स पर दो शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं 'रिवॉल्वर रीटा' और 'आंध्र किंग तालुका'। ये दोनों ही फिल्में थिएटर्स में रिलीज के बाद दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं और अब घर बैठे इन्हें एंजॉय करने का मौका मिलेगा।

अपडेटेड Dec 21, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement

क्रिसमस वीकेंड हमेशा से दर्शकों के लिए खास रहा है। छुट्टियों का यह समय परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर मनोरंजन का मजा लेने का बेहतरीन मौका देता है। इस बार साउथ सिनेमा के दर्शकों के लिए खुशखबरी है दो शानदार फिल्में ‘आंध्रा किंग तालुका’ और ‘रिवॉल्वर रीटा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं।

आंध्रा किंग तालुका

राम पोथिनेनी, उपेंद्र और भाग्यश्री बोरसे स्टारर 'आंध्र किंग तालुका' भी 25 दिसंबर को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। महेश बाबू पचिगोल्ला के निर्देशन में बनी यह एक्शन-कॉमेडी-ड्रामा 27 नवंबर को थिएटर्स में आई थी। कहानी सागर नाम के एक युवक की है, जो सुपरस्टार आंध्रा किंग सूर्या कुमार (उपेंद्र) का बड़ा फैन है। उसकी जिंदगी उसके आइडल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हंसी-मजाक, इमोशंस और थ्रिल से भरपूर है। विवेक-मर्विन का म्यूजिक और सिद्धार्थ नूनी की सिनेमेटोग्राफी इसे खास बनाती है। इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। दर्शक इसके हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देख सकेंगे।

रिवॉल्वर रीटा


कीर्ति सुरेश की लीड रोल वाली 'रिवॉल्वर रीटा' 25 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी। यह फिल्म एक साधारण परिवार की लड़की रीटा की कहानी बयां करती है, जो गैंगवार की चपेट में फंस जाती है। एक गलतफहमी से उनका परिवार दो गुंडा गिरोहों के बीच संकट में पड़ जाता है। रीटा अपनी हिम्मत और चालाकी से परिवार को बचाने की जद्दोजहद करती है, जिसमें कॉमेडी, एक्शन और फैमिली ड्रामा का जबरदस्त कॉकटेल है। थिएटर्स में औसत प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 4 करोड़ की कमाई की, लेकिन कम बजट के कारण ठीक रही। तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध होगी।

क्रिसमस जैसे त्योहार पर जहां लोग हल्की-फुल्की और मजेदार कहानियों की तलाश करते हैं, वहीं इन दोनों फिल्मों का अलग-अलग फ्लेवर दर्शकों को विकल्प देता है। ‘आंध्रा किंग तालुका’ सोचने पर मजबूर करने वाला राजनीतिक ड्रामा है, जबकि ‘रिवॉल्वर रीटा’* रोमांच और एक्शन से भरपूर है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन फिल्मों की रिलीज यह भी दिखाती है कि साउथ सिनेमा अब सिर्फ थिएटर तक सीमित नहीं रहा। डिजिटल दर्शकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेकर्स अब सीधे ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं, जिससे फिल्मों को व्यापक दर्शक वर्ग मिल रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।