UK PM Keir Starmer: यशराज का एक बड़ा कदम पूरे हिंदी सिनेमा के लिए बड़ा ही फायदेमंद होने जा रहा है। दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे से लेकर, रब ने बना दी जोड़ी और धूम 3 जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण करने वाली यशराज फिल्म्स एक बार फिर से ब्रिटेन की सुंदर-सुंदर लोकेशन को अपनी फिल्मों में दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
हाल ही में यूके के प्राइम मिनिस्टर कीर स्टार्मर ने मुंबई विजिट किया, जहां उन्होंने एक बड़ी घोषणा की, जिसे सुनकर बॉलीवुड के फैंस के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कुराहट आ गई। यूके के PM कीर स्टार्मर ने कहा कि 2026 की शुरुआत में यशराज फिल्म्स बैनर तले बनने वाली तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में की जाएगी।
PM कीर स्टार्मर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यशराज के साथ तीन फिल्मों की डील को लेकर एक वीडियो शेयर साझा किया है। उन्होंने बताया कि इस एक मूव से 3000 से अधिक लोगों को वहां पर काम मिलेगा और साथ ही ब्रिटिश की अर्थव्यवस्था में लाखों पाउंड का फायदा भी हो सकता है। यशराज इंडस्ट्री में 12 अक्टूबर को अपने 20 साल पूरे करने का जश्न मना रहा है, ऐसे में फिल्म के माध्यम से यूके के साथ ये सांस्कृतिक रिश्ते बॉलीवुड में नई उम्मीद और रोशनी ला सकते हैं।
मुंबई में यशराज स्टूडियों का दौरा करते हुए यूके प्रधानमंत्री ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से भी मुलाकात की है, जो कंपनी के मालिक आदित्य चोपड़ा की पत्नी हैं। उन्होंने रानी के साथ वायआरएफ स्टूडियो में एक प्राइवेट स्क्रीनिंग को अटेंड किया, जहां उन्होंने टेक्नीशियन से चिटचैट की और बॉलीवुड को और भी गहराई से समझने की कोशिश की है।
उन्होंने अपने वीडियो में कहा, "बॉलीवुड ब्रिटेन में कमबैक करने जा रहा है। वहां लोगों के लिए नौकरी, इन्वेस्टमेंट और कई नए अवसर साथ में लाएगा। इस ग्लोबल फिल्ममेकिंग में विश्वभर में लोगों को यूके की खूबसूरत डेस्टिनेशन देखने को मिलने वाली हैं। भारत के साथ हमारे व्यापारिक समझौते की साझेदारी ठीक इस तरह शुरू हो रही है। विकास को गति मिलेगी और सांस्कृतिक संबंध के साथ-साथ इस कोलाब्रेशन से सभी को काफी फायदा मिलने वाला है।
यशराज ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस जरूरी वीडियो को शेयर किया है, जहां PM कीर स्टार्मर उनके मुंबई स्टूडियों में बैठे हुए दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का 'तुझे देखा तो ये जाना' सनम गाना बड़े ही ध्यान से देख और सुन रहे हैं। आपको बता दें कि जल्द ही शाह रुख खान-काजोल की फिल्म DDLJ को 30 साल पूरे होने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग पंजाब के अलावा इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड में हुई थी।