V. Shantaram Biopic: भारतीय फिल्म जगत के लेजेंड कहे जाने वाली वी शांताराम पर बायोपिक बन रही है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। तमन्ना इस फिल्म में लेजेंड की दूसरी पत्नी-एक्ट्रेस जयश्री का रोल करेंगी। मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें तमन्ना जयश्री के रूप में एक खूबसूरत गुलाबी नौवारी साड़ी पहने हुए हैं। उनका सादगी भरा रूप देख कर फैंस अपने होश खो बैठे हैं। हाल ही में मेकर्स ने इसी फिल्म से सिद्धांत का लुक रिवील किया था।
पोस्टर में तमन्ना का विंटेज लुक देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने तमन्ना का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘जयश्री- एक दौर की स्टार। लीगेसी के पीछे की ताकत। इतिहास में वापसी का एक अध्याय।’ इस पोस्टर में तमन्ना ने बेबी पिंक कलर की साड़ी पहनी है और वह पुरानी अभिनेत्रियों वाला एक पोज दे रही हैं। उनके पीछे बैकग्राउंड में हरा पर्दा और घास नजर आ रही है, जो किसी फिल्म के सेट की तरह नजर आता है।
बता दें, वी शांताराम की दूसरी पत्नी जयश्री को डॉ. कोटनिस की अमर कहानी, शकुंतला, चंद्र राव मोरे, दहेज जैसी यादगार फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए, तमन्ना ने कहा, ‘हमारे सिनेमा के सबसे असरदार दौर में से एक से जुड़े किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। और मैं जयश्री को जिंदा करके बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं, क्योंकि वह ऐसे लेजेंड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं और उनमें जो ग्रेस थी वह कमाल की थी।’
उन्होंने कहा कि शांताराम ने एक ऐसी लेगेसी बनाई जो पीढ़ियों को आकार देती रही है, और उनके यूनिवर्स को समझने से मुझे लेजेंड के पीछे के आदमी की काबिलियत देखने को मिली है। तमन्ना ने कहा, ‘उस विरासत का एक हिस्सा स्क्रीन पर लाना सच में एक खास एहसास है, और मैं वी शांताराम के मेकर्स की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे जयश्री के रूप में देखा।’
इस फिल्म का नाम वी. शांताराम है। यह एक हिस्टोरिकल बायोग्राफिकल ड्रामा है जो भारत के सबसे दूरदर्शी कहानीकार में से एक के जीवन, भावना और सिनेमाई उभार का सम्मान करती है। राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोरिंग रिवर्स प्रोडक्शन की पेशकश वी. शांताराम को राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वर्दे ने प्रोड्यूस किया है। इसे अभिजीत शिरीष देशपांडे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म साइलेंट युग से लेकर भारतीय सिनेमाई इतिहास के सबसे प्रभावशाली लेखकों में से एक के रूप में उनके उभरने तक के उनके शानदार सफर को दिखाती है।