विद्या बालन ने हाल ही में The Peacock मैग्जीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है। इसमें उनमा ग्लैमरस लुक देख कर फैंस के होश उड़ गए हैं। फ्लैमिंगो पिंक कलर की ड्रेस में वो गजब ढा रही हैं। यूं तो मैग्जीन के कवर पर उनका पूरा लुक ही नया है, लेकिन इसकी सबसे खास बात हैं उनके बाल। विद्या ने इस नए फोटो शूट से अपनी पुरानी इमेज को पूरी तरह से तोड़ दिया है। आमतौर पर साड़ी में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने इस फोटो शूट के लिए स्लिम स्ट्रैप वाली डीप नेक ड्रेस पहनी है। इसका फ्लैमिंगो पिंक कलर उन पर खूब जंच रहा है।
विद्या फिल्म इंडस्ट्री की उन चंद सेलिब्रिटीज में से एक हैं जिन्हें बॉलीवुड का साड़ी आइकन कहा जाता है। वो फिल्म प्रमोशन, रेड कार्पेट या मैग्जीन कवर हर जगह पारंपरिक भारतीय परिधान हैंडलूम साड़ियों में नजर आती हैं। मगर, उनके इस नए अवतार ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। विद्या ने द पीकॉक मैग्जीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसे मैग्जीन ने 14 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया। इसके बाद से उनके फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। उनकी इस फोटो को अब तक 2 लाख के आसपास लाइक्स मिल चुके हैं और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है।
फ्रेश हेयरडू से नए दौर की शुरुआत
इस तस्वीर के लिए विद्या ने कंधे तक आने वाली बॉब स्टाइल को चुना है। इसमें हल्की लेयर के साथ उन्होंने ब्लॉन्ड हाइलाइट्स कराए हैं, जो उनकी पर्सनालिटी को और भी ग्लैमरस लुक दे रहे हैं। उनके साइड पार्ट किए हुए बाल चेहरे की खूबसूरती को अच्छे से उभार रहे हैं। बाल एक तरफ से अंदर टक करने से चेहरा और निखर कर आ रहा है।
फ्लैमिंगो पिंक ड्रेस ने ढाया गजब