Credit Cards

The Peacock मैग्जीन के कवर पर दिखा विद्या का बोल्ड अंदाज, फैंस को पसंद आया नया लुक

विद्या बालन ने हाल ही में The Peacock मैग्जीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है। इसमें उनका ग्लैमरस लुक देख कर फैंस के होश उड़ गए हैं। फ्लैमिंगो पिंक कलर की ड्रेस में वो गजब ढा रही हैं। यूं तो मैग्जीन के कवर पर उनका पूरा लुक ही नया है, लेकिन इसकी सबसे खास बात हैं उनके बाल। आप भी देखिये

अपडेटेड Jul 15, 2025 पर 8:52 PM
Story continues below Advertisement

विद्या बालन ने हाल ही में The Peacock मैग्जीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है। इसमें उनमा ग्लैमरस लुक देख कर फैंस के होश उड़ गए हैं। फ्लैमिंगो पिंक कलर की ड्रेस में वो गजब ढा रही हैं। यूं तो मैग्जीन के कवर पर उनका पूरा लुक ही नया है, लेकिन इसकी सबसे खास बात हैं उनके बाल। विद्या ने इस नए फोटो शूट से अपनी पुरानी इमेज को पूरी तरह से तोड़ दिया है। आमतौर पर साड़ी में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने इस फोटो शूट के लिए स्लिम स्ट्रैप वाली डीप नेक ड्रेस पहनी है। इसका फ्लैमिंगो पिंक कलर उन पर खूब जंच रहा है।

विद्या फिल्म इंडस्ट्री की उन चंद सेलिब्रिटीज में से एक हैं जिन्हें बॉलीवुड का साड़ी आइकन कहा जाता है। वो फिल्म प्रमोशन, रेड कार्पेट या मैग्जीन कवर हर जगह पारंपरिक भारतीय परिधान हैंडलूम साड़ियों में नजर आती हैं। मगर, उनके इस नए अवतार ने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। विद्या ने द पीकॉक मैग्जीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया था, जिसे मैग्जीन ने 14 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया। इसके बाद से उनके फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। उनकी इस फोटो को अब तक 2 लाख के आसपास लाइक्स मिल चुके हैं और इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है।

फ्रेश हेयरडू से नए दौर की शुरुआत

इस तस्वीर के लिए विद्या ने कंधे तक आने वाली बॉब स्टाइल को चुना है। इसमें हल्की लेयर के साथ उन्होंने ब्लॉन्ड हाइलाइट्स कराए हैं, जो उनकी पर्सनालिटी को और भी ग्लैमरस लुक दे रहे हैं। उनके साइड पार्ट किए हुए बाल चेहरे की खूबसूरती को अच्छे से उभार रहे हैं। बाल एक तरफ से अंदर टक करने से चेहरा और निखर कर आ रहा है।

फ्लैमिंगो पिंक ड्रेस ने ढाया गजब

विद्या बालन ने इस खास मौके का पूरी तरह से फायदा उठाया है और इसे अपनी पुरानी इमेज को तोड़ने के मौके की तरह चुना है। इस फोटोशूट में उन्होंने स्लिम स्ट्रैप डीप नेक ड्रेस पहन रखी है, जो उनकी पर्सनालिटी को बोल्ड लुक दे रहा है। इसके साथ ही उनका मेकअप पूरे एनसेंबल को कमाल बना रहा है। उनकी निखरी हुई आईब्रो के साथ में मस्कारा लगी लैशेज आंखों को ग्लैमरस लुक दे रही हैं। इसके साथ हल्के काले रंग के आईलाइनर ने उनके लुक को सील कर दिया है।


पंचायत के दामाद जी को आया हार्ट अटैक! एक्टर आसिफ खान अस्पताल में भर्ती, इंस्टा पोस्ट पर लिखा- एक भी दिन को हल्के में न लें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।