Udaipur Files: राजस्थान का बहुचर्चित कन्हैया लाल टेलर हत्याकांड, जिसने हर किसी की रूह को कपा दिया था। इस पर आधारित विजय राज स्टारर फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को तैयार किया गया है। रिलीज से पहले ही फिल्म पर खूब विवाद हो रहा है। हाल में ही हाई कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगा दिया था। इसके बाद अब फिल्म मेकर्स सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटाने पहुंच गए हैं।