12वीं फेल में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी अब एक बायोपिक White में नजर आएंगे, जो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के जीवन पर आधारित होगी। विक्रांत इस फिल्म के लिए खास तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस रोल को स्पेशल बताया और कहा कि श्री श्री का किरदार निभाना आसान नहीं था। विक्रांस मैसी और शनाया कपूर की मूवी आंखों की गुस्ताखियां 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स की काफी तारीफ मिली है।
रोल के लिए 'आर्ट ऑफ लिविंग' आश्रम पहुंचे विक्रांत
विक्रांत ने श्री श्री को करीब से जानने-समझने के लिए बेंगलुरु स्थित आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम का दौरान भी किया। उन्होंने श्री श्री रविशंकर के 'हैप्पीनेस कार्यक्रम' में भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने गुरुदेव की सोच को करीब से जानने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि एक एक्टर के तौर पर हम अपने किरदार में पूरी जान डालने की कोशिश करते हैं। वह चाहते हैं कि गुरुदेव जैसी हस्ती के जीवन पर आधारित फिल्म जब लोग देखें तो उन्हें कुछ भी बनावटी न लगे। आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में विक्रांत के साथ पत्नी शीतल ठाकुर, बेटा वरदान और फिल्म के निर्माता महावीर जैन भी मौजूद रहे।
कोलंबिया में होगी ज्यादातर शूटिंग
आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में की जाएगी। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक यहां शूटिंग करने की असली वजह श्री श्री के जीवन की वो घटना है, जिसने उन्हें शांति का पक्षधर बना दिया। श्री श्री रविशंकर ने कोलंबिया में चल रहे 52 साल पुराने संघर्ष को शांति से खत्म करने में मदद की थी। घटनाओं की सच्चाई को कायम रखने के लिए शूटिंग कोलंबिया में रखने का फैसला किया गया है।
फिल्म की शूटिंग अगले महीने अगस्त में शुरू होगी। इससे पहले विक्रांत श्री श्री का रोल निभाने के लिए तैयारी में कर रहे हैं। वह उनके वीडियो देख रहे हैं, भाषण सुन रहे और इंटरव्यू का अध्ययन कर रहे हैं। अब तक आंखों की गुस्ताखियां फिल्म के प्रमोशन में बिजी विक्रांत कुछ समय परिवार के साथ बिताकर अगले महीने शूटिंग के लिए कोलंबिया रवाना हो जाएंगे।