बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों आर्यन खान की वेब सीरीज 'The Ba***ds of Bollywood' को लेकर जबरदस्त चर्चा है। इस शो से जुड़ा तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग 'गफूर' प्रमोशन के दौरान खूब हाइलाइट हुआ था, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर थी। लेकिन जब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, तो फैंस को बड़ा झटका लगा क्योंकि पूरे शो में तमन्ना का 'गफूर' सॉन्ग कहीं नजर ही नहीं आया। इसके नदारद रहने से सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गरम हो गया।