Get App

कंस्ट्रक्शन कंपनी को बिहार में मिला ₹495.5 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार 22 सितंबर को फोकस में रहेंगे शेयर

PNC Infratech Shares: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) को बिहार में बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 19 सितंबर को कारोबार बंद होने के बाद शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया कि उसे बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) से ₹495.5 करोड़ का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 7:26 PM
कंस्ट्रक्शन कंपनी को बिहार में मिला ₹495.5 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार 22 सितंबर को फोकस में रहेंगे शेयर
PNC Infratech Shares: पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 14.95 फीसदी की तेजी आई है

PNC Infratech Shares: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक (PNC Infratech) को बिहार में बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 19 सितंबर को कारोबार बंद होने के बाद शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में बताया कि उसे बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) से ₹495.5 करोड़ का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है। इस ऑर्डर के चलते कंपनी के शेयर सोमवार 22 सितंबर को फोकस में बने रहे सकते हैं

कंपनी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में हथौरी-अत्रार-बवंगामा-औराई रोड पर हाई-लेवल ब्रिज और अप्रोच रोड का निर्माण शामिल है। इसकी कुल लंबाई 21.3 किलोमीटर होगी। यह कॉन्ट्रैक्ट EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) मोड में दिया गया है और इसे 1,095 दिनों (करीब 3 साल) में पूरा करना होगा।

कंपनी ने साफ किया कि इस प्रोजेक्ट से जुड़े अथॉरिटी में न तो उसके प्रमोटर्स और न ही ग्रुप एंटिटीज की कोई हिस्सेदारी है। यह प्रोजेक्ट PNC Infratech की उसी बिड पाइपलाइन का हिस्सा है जिसकी जानकारी कंपनी ने 5 सितंबर को दी थी।

अधिग्रहण की दिशा में बड़ा कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें