Get App

Stocks to Buy: 29% तक चढ़ सकता है इस EV कंपनी का शेयर, HDFC सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के शेयर शुक्रवार को 3% से अधिक की उछाल के साथ बंद हुए। इस पूरे कारोबारी हफ्ते कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी तक की तेजी आई। यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब शेयर हरे निशान में बंद हुआ। NSE पर एथर एनर्जी के शेयर 580 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 7:08 PM
Stocks to Buy: 29% तक चढ़ सकता है इस EV कंपनी का शेयर, HDFC सिक्योरिटीज ने दी खरीदने की सलाह
Stocks to Buy: HDFC सिक्योरिटीज ने एथर एनर्जी के शेयर को अपनी टॉप पिक बताया है

Stocks to Buy: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के शेयर शुक्रवार को 3% से अधिक की उछाल के साथ बंद हुए। इस पूरे कारोबारी हफ्ते कंपनी के शेयरों में करीब 7 फीसदी तक की तेजी आई। यह लगातार पांचवां हफ्ता है जब शेयर हरे निशान में बंद हुआ। NSE पर एथर एनर्जी के शेयर 580 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।

एथर एनर्जी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय आई है, जब ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने एक बार फिर इस शेयर पर अपनी 'खरीदें' (Buy) की रेटिंग दोहराई है। HDFC सिक्योरिटीज ने इस शेयर को अपनी टॉप पिक बताया है और इसके लिए 748 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 29 प्रतिशत तेजी की संभावना जताता है।

HDFC सिक्योरिटीज ने कहा कि एथर एनर्जी के स्टोर्स की संख्या अगले साल तक 351 से बढ़कर 700 हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 27 के अंत तक और अधिक किफायती मॉडल लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिससे इसकी ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी को मजबूती मिल सकती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि लो-कॉस्ट लिथियम-आयन बैटरी और EL प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन को बेहतर करेगा। इसके अलावा सॉफ्टवेयर और एक्सेसरीज के बेहतर मोनेटाइजेशन से कंपनी के FY28 तक EBITDA के स्तर पर पॉजिटिव होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें