Get App

Coforge Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 18% बढ़कर ₹376 करोड़ रहा, हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

Coforge Q2 Results: देश की सबसे बड़ी मिडकैप आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd) ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 18.4% बढ़कर 375.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 317.4 करोड़ रुपये रहा था

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 6:37 PM
Coforge Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 18% बढ़कर ₹376 करोड़ रहा, हर शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
Coforge Q2 Results: सितंबर तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 34,896 हो गई

Coforge Q2 Results: देश की सबसे बड़ी मिडकैप आईटी कंपनी कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd) ने शुक्रवार 24 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तिमाही आधार पर 18.4% बढ़कर 375.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में 317.4 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 3,985.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछली तिमाही में रहे 3,688.6 करोड़ रुपये के मुनाफे से 8% अधिक है। डॉलर के हिसाब से कंपनी का रेवेन्यू 46.2 करोड़ डॉलर रहा, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 44.2 करोड़ डॉलर रहा था।

कोफोर्ज का EBIT (ब्याज और टैक्स से पहले की कमाई) सितंबर तिमाही में 560 करोड़ रुपये रही, जो इसकी पिछली तिमाही के 417.8 करोड़ रुपये से 34% अधिक है। EBIT मार्जिन भी 11.4% से बढ़कर 14% पर पहुंच गया, यानी करीब 2.5 प्रतिशत का सुधार।

डिविडेंड का ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें