Get App

Gustakh Ishq: विजय वर्मा संग रोमांस फरमाएंगी फातिमा सना शेख, इस दिन रिलीज हो रही है 'गुस्ताख इश्क'

Gustakh Ishq: विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म गुस्ताख इश्क नवंबर में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। मनीष मल्होत्रा इस फिल्म के निर्माता है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 6:46 PM
Gustakh Ishq: विजय वर्मा संग रोमांस फरमाएंगी फातिमा सना शेख, इस दिन रिलीज हो रही है 'गुस्ताख इश्क'
विजय वर्मा संग रोमांस फरमाएंगी फातिमा सना शेख

Gustakh Ishq: दिग्गज फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्म निर्माता बनकर अपनी पहली फिल्म गुस्ताख इश्क को रिलीज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्टेज5 प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 21 नवंबर 2025 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म मनीष मल्होत्रा का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो क्लासिक प्रेम कहानियों की रूह को संजोते हुए एक नई दास्तान कहने जा रहा है। फिल्म में शानदार कलाकारों की टीम है। इसमें विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह नजर आने वाले हैं, जो दर्शकों को एक अनोखी मोहब्बत की दुनिया में ले जाएंगे। हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘ऊलजलूल इश्क’ रिलीज हुआ है, जिसने फैंस ने काफी पसंद किया है।

इस गाने में विशाल भारद्वाज की धुनें, गुलजार के बेमिसाल शब्द, ऑस्कर विजेता रसूल पोकुट्टी की अद्भुत साउंड डिजाइन और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिल्पा राव व पापोन की सुरीली आवाज है। गाना रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा है।

निर्देशक विभु पुरी द्वारा रचित गुस्ताख इश्क पुरानी दिल्ली की तंग गलियों और पंजाब की ढलती हवेलियों के बीच पनपी अनकही मोहब्बत और चाहत की खूबसूरत कहानी है। अपने भाई दिनेश मल्होत्रा के साथ इस फिल्म का निर्माण करते हुए, मनीष मल्होत्रा न सिर्फ निर्माता के रूप में नया सफर शुरू कर रहे हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा में क्लासिक कहानी कहने की परंपरा को एक नए अंदाज़ में शुरू कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें