Get App

Disha Vakani Not Returning: क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'दया बेन' शो में करेंगी वापसी? एक्ट्रेस के भाई ने किया खुलासा

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दशा वकानी अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त होने के कारण 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में लौटने का इरादा नहीं रखतीं। उनके भाई मयूर वकानी ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि दिशा शो में वापसी नहीं करेंगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 8:06 PM
Disha Vakani Not Returning: क्या 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की 'दया बेन' शो में करेंगी वापसी? एक्ट्रेस के भाई ने किया खुलासा

टीवी के लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी पिछले सात सालों से शो से गायब हैं और फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन हाल ही में दिशा के रियल लाइफ भाई, मयूर वकानी ने साफ कर दिया है कि दिशा शो में वापस लौटने वाली नहीं हैं।

मयूर वकानी ने खुलासा किया कि दिशा वर्तमान में अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं और अपने बच्चों की परवरिश में व्यस्त हैं। उन्होंने बताया कि दिशा ने अपनी जिंदगी में एक मां की भूमिका को पूरी लगन से निभाने पर फोकस किया है। मयूर ने कहा कि दिशा ने शो में अपने किरदार को बड़ी ईमानदारी और मेहनत से निभाया है, जिसकी वजह से दर्शक उनसे खास लगाव महसूस करते हैं।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी ने भी पहले ही संकेत दे दिए थे कि दिशा वकानी की वापसी फिलहाल संभव नहीं है। असित मोदी ने बताया था कि दिशा ने शो में बड़ी छाप छोड़ी है, लेकिन अब नए दौर की नई ‘दयाबेन’ के लिए कलाकार खोजी जा रही है।

फैंस को यह खबर जरूर दिल तोड़ने वाली है, लेकिन यह समझना जरूरी है कि दिशा वकानी अपनी निजी जिंदगी को प्राथमिकता दे रही हैं। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद शो ने अपनी लोकप्रियता बनाए रखी है और नए कलाकारों के साथ आगे बढ़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें