बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान, जिन्होंने दशकों से अपनी फिल्मों और 'बींग ह्यूमन' जैसी फाउंडेशन से समाज में अपनी छाप छोड़ी है, इस बार एक नये विवाद के केंद्र में आए हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ जिसमें सलमान खान हाथ जोड़े नजर। इसके साथ उस पोस्ट में भी ये लिखा है कि 'मिलते हैं एक नए मैदना में'। बता दें कि पोस्टर फैलते ही यूजर इस अफवाह को सच मानने लगे। यह अफवाह तेजी से तेजी पकड़ने लगी कि शायद सलमान अब राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं। दरअसल बालीवुड के भाईजान ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने ऐसी तस्वीर शेयर की जिसने इस अफवाह को जोर दे दिया।