Get App

Makhana for weight loss: एक कटोरी मखाना वजन घटाने सहित इन बीमारियों में भी है कारगर, जानें कैसे करें सेवन

Makhana for weight loss: घी में भुने मखाने खाने से सेहत पर कई अद्भुत फायदे पड़ सकते हैं। अगर आप रोजाना एक महीने तक शुद्ध देसी घी में हल्का भूनकर मखाने खाएं, तो पाचन बेहतर होगा, हड्डियां मजबूत होंगी, ब्लड शुगर संतुलित रहेगा और मानसिक व शारीरिक ऊर्जा में भी बढ़ोतरी महसूस होगी

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 9:14 AM
Makhana for weight loss: एक कटोरी मखाना वजन घटाने सहित इन बीमारियों में भी है कारगर, जानें कैसे करें सेवन
Makhana for weight loss: लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स की वजह से ये डायबिटीज मरीजों के लिए भी फायदेमंद है।

अक्सर हम अपनी भूख शांत करने के लिए जंक फूड या अन्य अनहेल्दी चीजें खा लेते हैं, और बाद में इसके लिए गिल्ट महसूस करते हैं। लेकिन अगर आप हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो घी में भुने मखाने (Fox Nuts) सबसे बेहतर हैं। मखाने पोषण से भरपूर होते हैं और जब इन्हें शुद्ध देसी घी में हल्का भूनकर खाया जाता है, तो इनके गुण और भी बढ़ जाते हैं। ये स्नैक न सिर्फ पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है। और मानसिक ऊर्जा भी बढ़ती है।

इसके अलावा मखानों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स त्वचा और बालों को निखारते हैं। 1 महीने तक रोजाना घी में भुने मखाने खाने से आप अपने स्वास्थ्य में कई सकारात्मक बदलाव महसूस कर सकते हैं।

  • पाचन तंत्र होगा मजबूत
  • मखानों में भरपूर फाइबर होता है, जो पेट और डाइजेशन के लिए अच्छा है। घी में भूनने से इन्हें पचाना आसान होता है। इसका नियमित सेवन कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है।

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें