आज के समय में माइक्रोवेव हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। माइक्रोवेव में खाने की किसी भी चीज को हम मिनटों में गर्म कर सकते हैं। माइक्रोवेव में पानी या दूध गर्म करना देखने में बहुत आसान लगता है, लेकिन इसमें कुछ छिपे हुए खतरे भी होते हैं जिनका हम अंदाजा नहीं लगा पाते है। एक वैज्ञानिक स्टडी में पाया गया कि माइक्रोवेव में चीजें गर्म होने पर तापमान बराबर नहीं रहता। कई बार कुछ हिस्से ज्यादा गर्म हो जाते हैं, जबकि बाकी हिस्से ठंडे रह जाते हैं। ऐसा होने पर तरल के अंदर कुछ हिस्से बहुत ज्यादा गर्म हो सकते हैं, जबकि बाहर से सब ठीक लगता है। जब आप इसे हिलाते हैं या पीते हैं, तो अचानक जलन का खतरा हो सकता है। इसलिए पानी या दूध माइक्रोवेव में गर्म करते समय हमेशा सावधानी रखना जरुरी होता है, क्योंकि बाहर हल्का गर्म दिखने पर भी अंदर का तापमान काफी ज्यादा हो सकता है।
