Get App

Microwave Heating: माइक्रोवेव में पानी और दूध गर्म करना कितना सही? जानें इसके बारे में

माइक्रोवेव में पानी या दूध गर्म करना देखने में बहुत आसान लगता है, लेकिन इसमें कुछ छिपे हुए खतरे भी हो सकते हैं। माइक्रोवेव में चीजें गर्म होने पर तापमान बराबर नहीं रहता। कई बार कुछ हिस्से ज्यादा गर्म हो जाते हैं, जबकि बाकी हिस्से ठंडे रह जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:32 PM
Microwave Heating: माइक्रोवेव में पानी और दूध गर्म करना कितना सही? जानें इसके बारे में
कई बार कुछ हिस्से ज्यादा गर्म हो जाते हैं, जबकि बाकी हिस्से ठंडे रह जाते हैं (Photo: Canva)

आज के समय में माइक्रोवेव हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। माइक्रोवेव में खाने की किसी भी चीज को हम मिनटों में गर्म कर सकते हैं। माइक्रोवेव में पानी या दूध गर्म करना देखने में बहुत आसान लगता है, लेकिन इसमें कुछ छिपे हुए खतरे भी होते हैं जिनका हम अंदाजा नहीं लगा पाते है। एक वैज्ञानिक स्टडी में पाया गया कि माइक्रोवेव में चीजें गर्म होने पर तापमान बराबर नहीं रहता। कई बार कुछ हिस्से ज्यादा गर्म हो जाते हैं, जबकि बाकी हिस्से ठंडे रह जाते हैं। ऐसा होने पर तरल के अंदर कुछ हिस्से बहुत ज्यादा गर्म हो सकते हैं, जबकि बाहर से सब ठीक लगता है। जब आप इसे हिलाते हैं या पीते हैं, तो अचानक जलन का खतरा हो सकता है। इसलिए पानी या दूध माइक्रोवेव में गर्म करते समय हमेशा सावधानी रखना जरुरी होता है, क्योंकि बाहर हल्का गर्म दिखने पर भी अंदर का तापमान काफी ज्यादा हो सकता है।

पानी गर्म करने पर होते हैं खतरे

माइक्रोवेव में सादा पानी गर्म करने पर कई बार सुपरहीटिंग हो जाती है, यानी पानी उबलने के तापमान से ज्यादा गर्म हो जाता है लेकिन ऊपर बुलबुले दिखाई नहीं देते। ऐसे में जब आप उसे हिलाते हैं या उसमें चम्मच, कॉफी या चाय पाउडर जैसी कोई चीज डालते हैं, तो पानी अचानक तेजी से फट सकता है। ये छींटे चेहरे, हाथों या गले तक पहुंचकर गंभीर जलन का कारण बन सकते हैं। इसलिए एक्स्पर्ट सलाह देते हैं कि पानी को माइक्रोवेव में छोटे-छोटे इंटरवल में गर्म करें और उसे छूने या उसमें कुछ मिलाने से पहले थोड़ी देर ठहर जाने दें।

दूध गर्म करने पर होते हैं खतरे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें