कार्डियोलॉजिस्ट डॉ यारानोव ने गांजा या भांग (Cannabis or marijuana) के इस्तेमाल के प्रति आगाह किया है। कैनाबिस या मारिजुआना के चिकित्सकीय इस्तेमाल को पिछले कुछ साल में काफी लोकप्रियता मिली है। क्लेवलैंड क्लीनिक के मुताबिक न्यूरोपैथिक मामलों में भयंकर दर्द में राहत के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, मेयो क्लीनिक के अनुसार, ये दवा के तौर पर मिर्गी के इलाज या कैंसर के इलाज की वजह से होने वाली मितली या उल्टी के इलाज के लिए भी दिया जाता है। कुछ मामलों में एनोरेक्सिया के मरीजों को भी ये दवा के तौर पर दिया जाता है।
हालांकि, हृदय रोग विशेषज्ञ, एमडी, डॉ. दिमित्री यारानोव के अनुसार, इसके उपयोग से जुड़े कुछ जोखिम हैं जिन्हें कई लोग अब भी अनदेखा करते हैं। उन्होंने बताया, ‘हम दशकों से तंबाकू और शराब के खतरों के बारे में जानते हैं। लेकिन भांग या कैनाबिस को लेकर उस तरह की जांच नहीं हुई है। जबकि टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल (THC) की क्षमता में इजाफा हुआ है और इसका इस्तेमाल आसमान छू रहा है।’
दिल के दौरे का खतरादोगुना कर रही रोज की ये आदत
डॉ. यारानोव ने 26 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, बताया कि कैसे भांग के दैनिक इस्तेमाल से दिल का दौरा समेत हृदय से संबंधित दूसरी बीमारियों की आशंका बढ़ सकती है। उन्होंने भांग के रोजाना इस्तेमाल से होने वाले संभावित नुकसानों की एक सूची बनाई है, जो इस तरह है,
उन्होंने आगे कहा, ‘यह भांग को अपराध घोषित करने के बारे में नहीं है। यह आंकड़ों के साथ ईमानदारी बरतने के बारे में है। अगर हमें इस बीमारी को बड़े पैमाने पर बढ़ने से रोकना है, तो हमें भांग के इस्तेमाल के बारे में पूछना शुरू करना होगा - और इसे एक जोखिम कारक के रूप में देखना होगा। खासकर युवा वयस्कों में। खासकर अभी।’
साइकोफार्माकोलॉजी बुलेटिन में जनवरी 2021 एक रिपोर्ट आई थी। इसके अनुसार, कैनाबिनोइड्स (मारिजुआना में पाया जाने वाला एक प्रकार का रसायन जो राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के अनुसार पूरे शरीर में नशीली दवाओं जैसा प्रभाव पैदा करता है) न्यूरोमॉड्यूलेशन के साथ-साथ डोपामाइन, एसिटाइलकोलाइन और नॉरएपिनेफ्रिन के स्राव को भी प्रभावित करते हैं। इसके अलावा, मारिजुआना या भांग छोटी समय में याद्दाश्त को प्रभावित कर सकती है और दिल की सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकती है। लंबे समय तक इसका सेवन स्थिति का और भी गंभीर बना सकता है।
डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें